MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

ब्रेट ली ने खुद को बताया विराट कोहली का बड़ा फैन, पूर्व कप्तान की मैदान पर वापसी को लेकर दी खास सलाह

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>Brett Lee Virat Kohli Team India:</strong> टीम इंडिया के दिग्गज बैट्समैन विराट कोहली ने इंटरनेशन क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं. कोहली ने टी20 क्रिकेट में कई उपलब्धियां हासिल की हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कोहली की जमकर तारीफ की. उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया में तमाम लोगों की तरह वे भी विराट के बड़े फैन हैं. कोहली आईपीएल 2022 में कुछ खास नहीं कर सके. उन्होंने इस सीजन में दो-तीन पारियां ही अच्छी खेलीं.</p> <p style="text-align: justify;">ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कोहली की तारीफ में कहा, ''मैं भी दुनिया में तमाम दूसरे लोगों की तरह विराट कोहली का फैन हूं. मैं चाहता हूं कि उन्हें मौका मिले. उन्हें बस अभी कुछ समय की जरूरत है. कोहली अपने परिवार के साथ वक्त बिताएं और आराम करें तो उन्हें हम फिर से शतक लगाते हुए देख सकते हैं.''</p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि कोहली की उनके प्रदर्शन की वजह से काफी आलोचना हुई है. वे आईपीएल 2022 में अपने रंग में नहीं दिखे. कोहली इस सीजन में रन बनाने के मामले में 22वें स्थान पर रहे. उन्होंने 16 मैचों में 341 रन बनाए. इस दौरान कोहली ने सिर्फ 2 अर्धशतक लगाए. कोहली ने एक पारी बहुत अच्छी खेली थी. उन्होंने 73 रन बनाए थे. यह उनका आईपीएल 2022 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी था.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि ब्रेट ली से पहले और भी कई पूर्व क्रिकेटर्स ने कोहली को आराम की सलाह दी है. शायद यही वजह है कि कोहली भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं है. कोहली के साथ-साथ रोहित शर्मा भी इस सीरीज में नहीं खेलेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="https://ift.tt/dxAjeLS vs SA T20: टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज, BCCI ने खिलाड़ियों को दी बड़ी राहत</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/tehlDUY 2022: केविन पीटरसन ने चुनी आईपीएल की 'बेस्ट इलेवन', भारत के इन छह खिलाड़ियों को मिली जगह</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/OPKjAhy