<p style="text-align: justify;"><strong>Bhool Bhulaiyaa 2 Title Track Song Release:</strong> कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) बहुत जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. जैसे जेसे इसकी रिलीज डेट नजदीक आ रही है, फैंस के बीच इसे लेकर बज़ बढ़ता जा रहा है. फिल्म का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अब इसका धमाकेदार टाइटल ट्रैक भी रिलीज हो चुका है.</p> <p style="text-align: justify;">जी हां, फिल्म भूल भुलैया 2 का टाइटल सॉन्ग आज रिलीज हो गया है. इसमें काले रंग के सूट में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) का डैपर अंदाज देखने को मिला है. गाने के बीट्स पर कार्तिक टैप डांसिंग और मूनवॉक करते हुए कमाल के लग रहे हैं. उनके डांस मूव्स को देख फैंस भी उनकी तारीफें कर रहे हैं. गाने का वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा, 'रूह बाबा के साथ जिगजैग स्टेप किया'. यह ओरिजिनल सॉन्ग से काफी अलग है. गाने के नए अंतरे की मेलॉडी को प्रीतम ने कंपोज किया है और इसे मेंडी गिल ने लिखा है. जबकि ऑरिजनल सॉन्ग का म्यूजिक प्रीतम ने दिया था और गाने के बोल समीर अंजान ने लिखे थे.</p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/J1rOfVst-EQ" width="645" height="363" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>फैंस के रिएक्शन्स</strong><br />गाने में कार्तिक के लुक को देखकर फैंस फिदा हो रहे हैं. एक फैन ने कमेंट में लिखा, 'क्या डांस मूव्स हैं'. एक अन्य फैन ने लिखा, 'लवली सॉन्ग मिस्टर हैंडसम'. कई फैंस गाने के म्यूजिक भी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'क्या गना है यार…' एक और यूजर ने लिखा, 'नेक्स्ट लेवेल का सॉन्ग है'. वेल अब गाने की रिलीज के बाद फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि फिल्म में कार्तिक रूह बाबा का रोल निभा रहे है. उनके अलावा फिल्म में कियारा आडवाणी, संजय मिश्रा, राजपाल यादव है और यह 20 मई को रिलीज हो रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/GcCm50W Siddiqui ने इस फिल्म में किया था महज 1 रुपये में काम, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप!</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/NqWTUXl Ranaut Meets Yogi Adityanath: सीएम </a><a title="योगी आदित्यनाथ" href="
https://ift.tt/6Dxf7Ii" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a><a href="
https://ift.tt/Vph4sgX"> से मिलीं कंगना रनौत, कहा- मैं सम्मानित और प्रेरित..</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/KzPsGXL
comment 0 Comments
more_vert