<p style="text-align: justify;"><strong>Rani Chatterjee Bhojpuri Song: </strong>भोजपुरी सिनेमा में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) के गाने सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. जैसे ही रानी चटर्जी का इठलाता अंदाज दर्शकों को देखने को मिलता है. वैसे ही उनका गाना सुपरहिट हो जाता है. ऐसा ही एक गाना है दूधिया गोराई. इस गाने पर 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज देखने को मिल रहे हैं, जिसे देख रानी चटर्जी के फैंस खुशी से झूम उठे हैं. रानी इस वीडियो में कभी अपनी भीगी भागी अदाओं से दर्शकों को दीवाना बनाती दिख रही हैं. तो कभी अपने दमदार लुक से फैंस को अपने इशारों पर नचा रही हैं.<br /><br />रानी चटर्जी के इस गाने पर 11, 193, 927 व्यूज देखने को मिल रहे हैं. बेशक इस गाने को रिलीज़ हुए 1 साल से भी ज्यादा का वक्त हो चुका है, लेकिन इसका दबदबा अभी भी सोशल मीडिया के गलियारों पर देखने को मिल रहा है. इस गाने को आप बी4यू भोजपुरी पर सुन सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/jBSwenLCvBA" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;">1 साल पुरानी इस वीडियो में रानी चटर्जी के इस लुक को देख उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल हो रहा है. क्योंकि अगर आप रानी चटर्जी को फॉलो करते हैं तो आप अच्छे से जानते होंगे ट्रांसफॉरमेशन के बाद रानी चटर्जी का लुक कितना बदल गया है. वह अपनी बलखाती अदाओं का जादू अक्सर सोशल मीडिया पर चलाती नजर आती हैं. उनका डेयरिंग अंदाज और उनकी वर्कआउट विडियोज फैंस को हमेशा एंटरटेन और मोटीवेट करती हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="Samrat Prithviraj Trailer: फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' का नया ट्रेलर लॉन्च, बाबा विश्वनाथ की धरती वाराणसी पहुंचे अक्षय कुमार" href="
https://ift.tt/osON051" target="">Samrat Prithviraj Trailer: फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' का नया ट्रेलर लॉन्च, बाबा विश्वनाथ की धरती वाराणसी पहुंचे अक्षय कुमार</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-<a title=" Mohammad Rafi: इस फिल्म के गानों के रियाज़ में छिल गया था मोहम्मद रफी का गला, निकलने लगा था खून!" href="
https://ift.tt/jYfJxn3" target=""> Mohammad Rafi: इस फिल्म के गानों के रियाज़ में छिल गया था मोहम्मद रफी का गला, निकलने लगा था खून!</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/OPKjAhy
comment 0 Comments
more_vert