Assam News: माओवादियों पर NIA ने कसी लगाम, असम के कई इलाकों में की गई छापेमारी
<p style="text-align: justify;"><strong>Assam NIA Raid:</strong> असम समेत समूचे पूर्वोत्तर में माओवादियों का नेटवर्क बढ़ाने की साजिश को लेकर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने असम में अनेक स्थानों पर छापेमारी की, इस संबंध में सीपीआई माओवादी का एक बड़ा नेता और उसका एक सहयोगी पहले गिरफ्तार किया जा चुका है.</p> <p style="text-align: justify;">नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के एक आला अधिकारी ने बताया कि इस मामले में माओवादी लीडर अरुण कुमार भट्टाचार्य उर्फ कंचन दा जोकि सीपीआई की सेंट्रल कमेटी का एक प्रमुख सदस्य है, साथ ही वह उसके सहयोगी आकाश औरंग उर्फ काजल जोकि असम स्टेट ऑर्गेनाइजिंग कमिटी ऑफ सीपीआई माओवादी का महत्वपूर्ण सदस्य है को असम पुलिस द्वारा पातिमारा टी गार्डन कैचर जिले से 6 मार्च 2022 को गिरफ्तार किया गया था.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने बताया कि आरंभिक पूछताछ के दौरान पता चला कि यह लोग असम समेत पूरे पूर्वोत्तर में माओवादी नेटवर्क को बढ़ाने की साजिश लेकर बैठकें कर कर रहे थे. उनके इस काम में अन्य लोग भी शामिल थे. इन लोगों की भविष्य में अनेक विध्वंसकारी काम करने की योजना भी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए इस केस को जांच के लिए नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए को सौंप दिया गया. एनआईए ने इस मामले में विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है.</p> <p style="text-align: justify;">एनआईए के आला अधिकारी के मुताबिक इस जांच के दौरान पता चला कि इन लोगों के अन्य सहयोगी भी असम और उसके आसपास के इलाकों में मौजूद है. लिहाजा सूचना के आधार पर असम के कामरूप जिले में दो जगहों पर छापेमारी की गई. एनआईए का दावा है कि छापेमारी के दौरान अनेक आपत्तिजनक दस्तावेज समेत कुछ डिजिटल डिवाइस आदि बरामद किए गए हैं. मामले की जांच जारी है. एनआईए को उम्मीद है कि इस जांच के दौरान पूर्वोत्तर में माओवादियों के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हो सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इसे भी पढ़ेंः</strong><br /><a href="https://ift.tt/SWbzBwG Crisis: यूपी में बिजली संकट को लेकर सीएम योगी ने दिल्ली में की गृहमंत्री अमित शाह और 2 अन्य मंत्रियों संग बैठक</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-gaya-central-jail-new-mobile-phones-and-charger-were-thrown-from-the-top-of-the-jail-wall-in-gaya-bihar-ann-2114278">बिहार के इस सेंट्रल जेल में दीवार के ऊपर से फेंके गए कई नए मोबाइल फोन, चार्जर भी मिला, हरकत में आया प्रशासन</a></strong><br /><br /></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/fn4NQ1g
comment 0 Comments
more_vert