
<p><strong>Arjun Kapoor Malaika Arora Wedding Date:</strong> अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इस जोड़ी को फैंस काफी पसंद भी करते हैं और कई बार इनसे सवाल भी कर चुके हैं कि ये शादी के बंधन में कब बंधने वाले हैं. अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि मलाइका और अर्जुन ने शादी का मन बना लिया है और इसी साल नवंबर या दिसंबर तक दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे.</p> <p><strong>विंटर वेडिंग की है तैयारी:</strong></p> <p>रिपोर्ट्स की माने तो नवंबर या दिसंबर के महीने में मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर शादी कर लेंगे. खबर तो यहां तक आ रही है कि दोनों एक इंटीमेट वेडिंग प्लान कर रहे हैं. इस शादी में मलाइका लहंगा नहीं बल्कि साड़ी पहने नजर आएंगी, वहीं अर्जुन कपूर अपनी शादी में कुर्ता और पैंट में दिखाई देंगे. </p> <p>मलाइका और अर्जुन की शादी में कुछ खास दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल होंगे. शादी को रजिस्टर कराने के बाद ये कपल ग्रैंड पार्टी देंगे जैसा की रिपोर्ट्स में सामने आ रहा है. हालांकि अभी मलाइका और अर्जुन की तरह से ऐसा कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है. </p> <p>इस खबर के सामने आने के बाद से फैंस की बांछें खिल गई हैं वो वो ब्रेसब्री से इस शादी का इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें अर्जुन कपूर उम्र में मलाइका से काफी छोटे हैं. उम्र में इस अंतर को लेकर कई बार दोनों ट्रोल भी हो चुके हैं लेकिन इनके रिश्ते पर इसका कोई फर्क नहीं दिखा. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p><strong><a title="Rakhi Sawant On Adil Durrani: आदिल दुर्रानी के परिवार वालों को नहीं पसंद राखी सावंत का बोल्ड अंदाज, क्या 6 साल छोटे बॉयफ्रेंड से भी नहीं बनेगी शादी की बात?" href="
https://ift.tt/tOvjf5L" target="">Rakhi Sawant On Adil Durrani: आदिल दुर्रानी के परिवार वालों को नहीं पसंद राखी सावंत का बोल्ड अंदाज, क्या 6 साल छोटे बॉयफ्रेंड से भी नहीं बनेगी शादी की बात?</a></strong></p> <p><strong><a title="शूटिंग के दौरान ऐस क्या हुआ जो प्रियंका की हो गई ऐसी हालत?" href="
https://ift.tt/hNfjCrF" target="">शूटिंग के दौरान ऐस क्या हुआ जो प्रियंका की हो गई ऐसी हालत?</a></strong></p> <p> </p> <p> </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/RvLyI94
comment 0 Comments
more_vert