World Record in Bihar: बिहार में टूटा पाकिस्तान के झंडा फहराने का रिकॉर्ड, लालू परिवार पर बरसे अमित शाह
<p style="text-align: justify;"><strong>Veer Kunwar Singh Jayanti: </strong>बिहार में भोजपुर की धरती पर एक नया इतिहास और रिकॉर्ड बनाया गया. यहां आयोजित हुए विजयोत्सव में एक साथ 77,700 तिरंगे फहराए गए. जिसके बाद पाकिस्तान के 57 हजार झंडा फहराने का रिकॉर्ड टूट गया. खुद गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने ये घोषणा की. बता दें कि बीजेपी ने शनिवार 23 अप्रैल को वीर कुंवर सिंह की जयंती पर विजयोत्सव समारोह आयोजित किया था. जिसमें गृहमंत्री अमित शाह ने भी हिस्सा लिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जंगलराज को नहीं भूलेंगे लोग - शाह</strong><br />तिरंगा फहराने का रिकॉर्ड टूटने पर गृहमंत्री अमित शाह ने बिना नाम लिए तेजस्वी और नीतीश की इफ्तार में हुई मुलाकात पर तंज कसा. उन्होंने लालू परिवार पर हमला बोला और कहा कि, यहां के आरजेडी के लोगों को लगता है कि पोस्टर पर लालू यादव की फोटो नहीं लगाएंगे तो लोग लालू यादव के जंगल राज को भूल जाएंगे. आप लोग ये भूल जाएंगे क्या? किस तरह से हत्याएं लूट घोटाले होते थे उसे भूल पाएंगे क्या? </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कल्पना नहीं थी इतने लोग होंगे शामिल - अमित शाह</strong><br />अमित शाह ने कहा कि, नीतीश कुमार और सुशील की सरकार ने बिहार को बीमारू से विकसित राज्य बना दिया. पीएम मोदी ने बिहार को पैकेज दिया. जब मैं छोटा था तो मेरे गुरु जी ने वीर कुंवर सिंह की कहानी सुनाई थी, आज लाखों लोगों का ये सम्मान देखकर गर्वान्वित हो रहा हूं. जब तक ये जहान रहेगा तब तक बाबु कुंवर सिंह का नाम रहेगा. मेरे मन में ये कल्पना नहीं थी कि हजारों लोग रहेंगे, ये मुझे विश्वास नहीं था. लेकिन जब मैं हेलिकॉप्टर से देख रहा था तो पांच किलोमीटर तक सिर्फ मुंड ही मुंड दिखाई दे रहे थे. ये इतिहास बना है. </p> <p style="text-align: justify;">अमित शाह ने कहा कि, आरके सिंह ने स्मारक बनाने की मांग की है तो उनको चिंता नही करनी है. जगदीशपुर में वीर कुंवर सिंह के लिए राष्ट्रीय स्मारक बनेगा. कुंवर सिंह बड़े समाज सुधारक थे, पिछड़े और दलितों कल्याण कियाया था. आज मोदी जी उसी तरह काम कर रहे हैं. आज <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/qU7Whta" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> जी 130 करोड़ लोगों के लिए टीका बनाकर लोगों की जान बचाई, 60 करोड़ लोगों को दो साल से पांच किलो अनाज देने का काम किया है. </p> <p>ये भी पढ़ें - </p> <p><a style="margin: 0px; padding: 0px; box-sizing: border-box; color: #ec2436 !important; text-decoration: none; cursor: pointer;" title="<strong>Jahangirpuri Violence: क्या झूठ बोल रहा है नाबालिग का परिवार? बोन टेस्ट कराने के लिए कोर्ट जाएगी दिल्ली पुलिस</strong>" href="https://ift.tt/H5CkShU" target=""><strong>Jahangirpuri Violence: क्या झूठ बोल रहा है नाबालिग का परिवार? बोन टेस्ट कराने के लिए कोर्ट जाएगी दिल्ली पुलिस</strong></a></p> <p><a style="margin: 0px; padding: 0px; box-sizing: border-box; color: #ec2436 !important; text-decoration: none; cursor: pointer;" title="<strong>Hanuman Chalisa Controversy: महाराष्ट्र में घमासान, शिवसैनिकों ने तोड़ी बैरिकेडिंग, नवनीत राणा बोलीं- 'मुझे कोई रोक नहीं सकता, हनुमान चालीसा पढूंगी'</strong>" href="https://ift.tt/ja9EIJv" target=""><strong>Hanuman Chalisa Controversy: महाराष्ट्र में घमासान, शिवसैनिकों ने तोड़ी बैरिकेडिंग, नवनीत राणा बोलीं- 'मुझे कोई रोक नहीं सकता, हनुमान चालीसा पढूंगी'</strong></a></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/YZ5hVan
comment 0 Comments
more_vert