<p style="text-align: justify;"><strong>Vodafone-Idea:</strong> ब्रिटेन की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन (Vodafone) ने कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (VI Limited) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 47.61 फीसदी की है. वोडाफोन ने अपनी सहायक कंपनी प्राइम मेटल्स के जरिये यह हिस्सेदारी बढ़ाई है. कंपनी के पास पहले वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (VIL) 44.39 फीसदी हिस्सेदारी थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कंपनी ने दी शेयर बाजार को जानकारी</strong><br />कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘प्राइम मेटल्स लिमिटेड (PML) के पास वोडाफोन आइडिया लिमिटेड की इक्विटी शेयर पूंजी का 7.61 फीसदी हिस्सा या 2,18,55,26,081 इक्विटी शेयर थे. पीएमएल ने एक तरजीही निर्गम के तहत कंपनी के 570,958,646 इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया है.’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong>4,500 करोड़ रुपये जुटाएंगे</strong><br />आपको बता दें इससे पहले बृहस्पतिवार को वोडाफोन आइडिया के निदेशक मंडल ने करीब 4,500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 338.3 करोड़ शेयर तीन प्रवर्तक समूह की इकाइयों... यूरो पैसेफिक सिक्योरिटीज, प्राइम मेटल्स और ओरियाना इनवेस्टमेंट्स... को आवंटित करने की मंजूरी दी थी. इन इकाइयों को ये शेयर 13.30 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आवंटित किए जाएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पहले बोर्ड ने 14,500 करोड़ जुटाने की दी थी मंजूरी</strong><br />आपको बता दें इससे पहले बोर्ड ने 14,500 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी थी. वोडाफोन आइडिया में अपने प्रमोटरों- आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla group) और वोडाफोन इंक (Vodafone Inc) को प्रेफरेंशियल शेयर जारी कर 4,500 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बनाया था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: </strong><br /><strong><a title="Mustard Oil Price: खुशखबरी! सरसों का तेल हो गया सस्ता, चेक करें कितनी गिरी 1 लीटर की कीमत?" href="
https://ift.tt/A4ibaTI" target="">Mustard Oil Price: खुशखबरी! सरसों का तेल हो गया सस्ता, चेक करें कितनी गिरी 1 लीटर की कीमत?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="खत्म हो गया है गैस सिलेंडर, इन चार तरीकों से फटाफट घर बैठे करें बुकिंग" href="
https://ift.tt/HJ7dtqD" target="">खत्म हो गया है गैस सिलेंडर, इन चार तरीकों से फटाफट घर बैठे करें बुकिंग</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2hnFm3U
comment 0 Comments
more_vert