<p style="text-align: justify;"><span class="Y2IQFc" lang="en"><strong>KKR to build cricket stadium in USA:</strong> </span>संयुक्त राज्य अमेरिका अपने देश में क्रिकेट को बढ़ावा देने की हरसंभव कोशिश कर रहा है. इसी कड़ी में अब नाइट राइडर्स ग्रुप (KRG) आगे आया है. जिसके बाद अब KRG और मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के साथ मिलकर लॉस एंजिल्स शहर में एक विश्व स्तरीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करेंगे. ये कदम संयुक्त राज्य अमेरिका में क्रिकेट के खेल के लिए एक गेम चेंजर साबित हो सकता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>मिली स्टेडियम बनाने की मंजूरी</strong></p> <p style="text-align: justify;">इसको लेकर नाइट राइडर्स ग्रुप ने सिटी ऑफ इरविन के साथ साझेदारी की. जिसके बाद मेजर लीग क्रिकेट ने ग्रेट पार्क में 15 एकड़ के मैदान में एक विश्व स्तरीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए लीज वार्ता और डिजाइन को मंजूरी दे दी है. </p> <p style="text-align: justify;">नाइट राइडर्स ग्रुप (KRG), MLC में एक संस्थापक निवेशक है और लीग के शुभारंभ से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर MLC के साथ मिलकर काम कर रहा है.<br />बता दें कि KRG, इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स (और कैरेबियन प्रीमियर लीग में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के मालिक हैं. वैश्विक टी20 क्रिकेट में सबसे सफल ब्रांडों में से एक एमएलसी क्रिकेट के लिए महत्वपूर्ण अनुभव लाते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शाहरुख़ ने जारी किया बयान</strong></p> <p style="text-align: justify;">बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने कहा, अमेरिका में एमएलसी में हमारा निवेश यूएसए में क्रिकेट के रोमांचक भविष्य में हमारे विश्वास पर आधारित है और टी20 क्रिकेट में नाइट राइडर्स को एक वैश्विक ब्रांड के रूप में स्थापित करने की हमारी रणनीति और योजनाओं के अनुरूप है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ओलंपिक के मैच भी हो सकते हैं</strong></p> <p style="text-align: justify;">इसके अलावा KKR के एक बयान में कहा गया है कि आईसीसी लॉस एंजिल्स में होने वाले 2028 ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने के लिए बोली लगा रहा है, यदि वह सफल होते, तो ग्रेट पार्क का स्टेडियम दक्षिणी कैलिफोर्निया में होने वाले आयोजन के लिए एक केंद्रस्थल होने की उम्मीद है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>(इनपुट: एजेंसी)</strong></p> <p><strong>यह भी पढ़ें- </strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/UwpEysX vs RCB: कोहली ने जड़ा अर्धशतक तो खुशी से झूम उठीं वाइफ अनुष्का, छक्के पर दिया ऐसा रिएक्शन</strong></a></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/x1WqsbD Kings fast bowler Arshdeep: इंग्लैंड का ये दिग्गज हुआ अर्शदीप का फैन, बताया- क्यों हो रहे हैं वो लगातार सफल</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/kasAp4S
comment 0 Comments
more_vert