MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Textile Export: कपड़ा निर्यात को साल 2030 तक 100 अरब डॉलर पहुंचाने का लक्ष्य, जानें क्या है सरकार का प्लान?

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>India's Textile Export:</strong> देशभर में निर्यात को बढ़ाने पर सरकार जोर दे रही है. पिछले वित्त वर्ष में सरकार ने 400 अरब डॉलर से ज्यादा का निर्यात करके एक नया रिकॉर्ड बनाया. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा इस साल हमारा फोकस देश के कपड़ा क्षेत्र में तेजी लाना है. कपड़ा उद्योग इस समय तेज गति से वृद्धि कर रहा है और हमें 2030 तक कपड़ा निर्यात को 100 अरब डॉलर तक पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>UAE और आस्ट्रेलिया के साथ किया समझौता</strong><br />आपको बता दें पिछले वित्त वर्ष में कपड़ा निर्यात 43 अरब डॉलर रहा, जो 2020-21 में 33 अरब डॉलर था. गोयल के पास कपड़ा मंत्रालय का भी प्रभार है उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में निर्यात को बढ़ावा मिलेगा क्योंकि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ऑस्ट्रेलिया में शून्य शुल्क पहुंच मिलेगी. भारत ने इन दोनों देशों के साथ व्यापार समझौता किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कई और देशों में निर्यात की चल रही बातचीत</strong><br />आपको बता दें उन्होंने कहा कि भारत यूरोपीय संघ, कनाडा, ब्रिटेन और खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के सदस्य देशों के बाजारों में शून्य शुल्क पहुंच प्राप्त करने का भी प्रयास कर रहा है. भारत इन देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>निर्यात को बढ़ावा देने के लिए मिलेंगे बड़े अवसर</strong><br />गोयल ने कहा, &lsquo;&lsquo;वर्तमान भू-राजनीतिक स्थिति बदल रही है और यह उद्योग को निर्यात को बढ़ावा देने के लिए बड़े अवसर प्रदान करती है.&rsquo;&rsquo; मंत्री ने देश में कपास उत्पादन को बढ़ाने की जरूरत पर भी जोर दिया क्योंकि कपास की कीमत आज अधिक है. हालांकि, सरकार कपास कीमतों पर नियंत्रण का लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि देश में कपास का उत्पादन 500 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर है, जो वैश्विक औसत का आधा ही है. ऐसे में देश में कपास उत्पादन को बढ़ाने की जरूरत है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वित्त वर्ष 2021-22 बना नया रिकॉर्ड</strong><br />आपको बता दें पेट्रोलियम उत्पाद, इंजीनियरिंग वस्तुओं, रत्न एवं आभूषण और रसायन क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन से वित्त वर्ष 2021-22 में भारत का वस्तुओं का निर्यात 418 अरब डॉलर का रिकॉर्ड बनाया था.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>किन देशों को किया सबसे ज्यादा निर्यात</strong><br />भारत ने सबसे ज्यादा अमेरिका को निर्यात किया और उसके बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), चीन, बांग्लादेश एवं नीदरलैंड का स्थान रहा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>निर्यात 400 अरब डॉलर के पार पहुंचा</strong><br />प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/fKNt4Lu" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> ने निर्यात आंकड़ा 400 अरब डॉलर के पार पहुंचने को एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा था कि यह आत्मनिर्भर भारत बनने की दिशा में मील का पत्थर है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;</strong><br /><strong><a title="Stock Market: बाजार में हावी रही बिकवाली, Sensex 488 अंक लुढ़का, Nifty 17500 के करीब क्लोज, Tata Steel रहा टॉप लूजर" href="https://ift.tt/fB45h1w" target="">Stock Market: बाजार में हावी रही बिकवाली, Sensex 488 अंक लुढ़का, Nifty 17500 के करीब क्लोज, Tata Steel रहा टॉप लूजर</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Sri Lanka ने किया खुद को डिफॉल्टर घोषित, नहीं कर पाएगा कई देशों के कर्ज का भुगतान" href="https://ift.tt/24An0FD" target="">Sri Lanka ने किया खुद को डिफॉल्टर घोषित, नहीं कर पाएगा कई देशों के कर्ज का भुगतान</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/F2vTzHL