Shopian Encounter: जम्मू कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना
<p>जम्मू कश्मीर (Jammu-kashmir) के शोपियां (Shopian) जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की सूचना मिल रही है. मिली जानकारी के अनुसार शोपियां के बड़गाम के जैनपुरा इलाके में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना है. इसी जानकारी के बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया.</p> <p>अधिकारी ने कहा कि यह अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया और खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी है. हालांकि यहां अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. हमें इस मामले में अधिक जानकारी का इंतजार है. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">J&K | An encounter breaks out at Badigam, Zainapora area of Shopian. Police and security forces are on the job. Further details shall follow: Police</p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1514537251279339526?ref_src=twsrc%5Etfw">April 14, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p> </p> <p> </p> <p> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/UDvGEo6
comment 0 Comments
more_vert