
<p style="text-align: justify;"><strong>Retail Inflation:</strong> बीते साल अक्टूबर से ही महंगाई में पेट्रोल और डीजल का योगदान घटता जा रहा है लेकिन साथ ही एक और बात सामने आयी है कि खुदरा महंगाई दर में केरोसिन तेल और जलावन की लकड़ी की हिस्सेदारी बढ़ती जा रही है. भारतीय स्टेट बैंक की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अब केरोसिन तेल और जलावन की लकड़ी का अधिक इस्तेमाल करने लगे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एसबीआई के मुख्य आर्थिक सलाहकार ने जताई ये आशंका</strong><br />एसबीआई के मुख्य आर्थिक सलाहकर सौम्य कांति घोष ने कहा कि ऐसा लगता है कि ओमीक्रॉन की नयी लहर के आने से पहले से ही ईंधन की खपत घट गयी और लोगों का रूझान केरोसिन तेल और लकड़ी जैसे वैकल्पिक स्रोतों की ओर चला गया है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यह चलन और जोर पकड़ सकता है. यह ग्रामीण मांग के लिये अच्छा नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रूस-यूक्रेन युद्ध ने महंगाई पर असर डाला</strong><br />रिपोर्ट के मुताबिक रूस-यूक्रेन युद्ध ने महंगाई पर असर डाला है. मार्च 22 के महंगाई के आंकड़े बताते हैं कि गेंहू, प्रोटीन से भरपूर खाद्य पदार्थ खासकर चिकन, दूध, रिफाइंड तेल, आलू, मिर्ची, केरोसिन तेल, जलावन की लकड़ी, सोना और एलपीजी मंहगाई दर को प्रभावित कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण इन वस्तुओं के बढ़े दाम</strong><br />रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पशुओं का चारा महंगा हो गया है क्योंकि इसे यूक्रेन से आयात किया जाता था. यूक्रेन के सूरजमुखी तेल की आपूर्ति पर पड़े दबाव के कारण इंडोनेशिया ने अपनी निर्यात नीति में बदलाव कर दिया, जिससे वहां से पॉम आयल के आयात में कटौती हो गयी. युद्ध के कारण दक्षिण अमेरिका में अनाज की कमी की आशंका के कारण सोयाबीन तेल की आपूर्ति प्रभावित हो गयी है. इसी तरह दूध के दाम भी काफी बढ़ गये हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मार्च में रिटेल महंगाई दर 6.95 फीसदी के स्तर पर</strong><br />मार्च 22 में खुदरा मूल्य सूचकांक वार्षिक आधार पर 6.95 फीसदी बढ़ गया जबकि फरवरी में यह 6.07 फीसदी बढ़ा था. इसकी मुख्य वजह खाद्य वस्तुओं के दाम में तेजी रही.<br />एसबीआई ने खुदरा महंगाई के सात फीसदी से अधिक रहने की आशंका जतायी है. सितंबर के बाद यह साढ़े छह से सात फीसदी के बीच रह सकती है. एसबीआई ने इस वित्त वर्ष के महंगाई दर के 6.5 फीसदी के करीब रहने का अनुमान जताया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/8jJof5T पेमेंट करते वक्त रहें सावधान, वर्ना हो जाएगा नुकसान, ऐसे करें सेफ लेनदेन</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/business/institutional-investment-become-double-in-january-march-reached-at-1-1-billion-dollar-2102092"><strong>जनवरी-मार्च में रियल एस्टेट सेक्टर में संस्थागत निवेश दोगुना हुआ, बढ़कर 1.1 अरब डॉलर पर आया</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/BZlmO0R
comment 0 Comments
more_vert