<p style="text-align: justify;">एक समय था जब यह माना जाता था कि निवेश करना सिर्फ अमीरों का काम है. लेकिन, बदलते समय के साथ अब देश का हर वर्ग निवेश की महत्ता को समझने लगा है. आजकल पोस्ट ऑफिस से लेकर म्‍युचुअल फंड तक, स्टॉक मार्केट से लेकर बैंक एफडी तक हमें कई प्रकार की बचत योजनाओं का लाभ मिलता है.</p> <p style="text-align: justify;">लेकिन, निवेश करने से पहले इस बात का ध्यान रखने की जरूरत है कि आप अपने पैसे किसी जोखिम वाले ऑप्शन में लगाना चाहते हैं या मार्केट रिस्क से दूर रखना चाहते हैं. आज हम आपको दो ऐसे निवेश ऑप्शन के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो मार्केट रिस्क से दूर है. यह ऑप्शन है Post Office TD स्कीम और SBI FD. तो चलिए दोनों स्कीम की खास बातों के बारे में बताते हैं-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>SBI FD पर मिलने वाला ब्याज दर</strong><br />देश का सबसे बड़ा बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने यहां 5 साल की फिक्स डिपॉजिट पर करीब 5.5 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर कर रहा है. इसके साथ ही बैंक में सामान्य नागरिकों को 7 से 45 दिन की एफडी पर 2.9 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर करता है. 46 से 179 दिन की एफडी पर 3.9 प्रतिशत, 180 दिन से 210 की एफडी पर 4.4 प्रतिशत, 211 दिन से 1 वर्ष से कम पर 4.4 प्रतिशत, 1 से 2 साल की एफडी पर 5.1 प्रतिशत, 2 से 3 साल की एफडी पर 5.2 प्रतिशत, 3 से 5 साल की एफडी पर 5.45 प्रतिशत और 5 से 10 साल की एफडी पर 5.5 प्रतिशत ब्याज दर मिलता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Post Office TD पर मिलने वाला ब्याज दर</strong><br />वहीं पोस्ट ऑफिस की टर्म डिपॉजिट स्कीम में पैसे निवेश करने पर आपको 6.7 प्रतिशत ब्याज दर मिलेगा. यह ब्याज दर 5 साल की अवधि के लिए ऑफर किया जाता है. पोस्ट ऑफिस इस ब्याज दर को साल 2020 से ऑफर कर रहा है. वहीं 1 साल से लेकर तीन साल की अवधि का टर्म डिपॉजिट पर 5.5 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर करता है. ऐसे में अगर आप दोनों में किसी एक स्कीम में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस का टर्म डिपॉजिट स्कीम आपको ज्यादा रिटर्न देगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/kaam-ki-baat/google-maps-help-you-to-calculate-toll-tax-virtually-before-your-travelling-know-details-2097343"><strong>गूगल मैप्स से हाईवे के सफर को बनाए आसान! अब ट्रैवलिंग से पहले ही पता कर पाएंगे टोल का पूरा खर्च</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/business/indian-railway-rules-do-not-cross-railway-lines-in-wrong-way-otherwise-you-will-have-to-pay-five-know-details-2097298"><strong>अगर पैदल रेल पटरियों को करते हैं पार तो हो जाएं सावधान! पकड़े जाने पर हो सकती है जेल</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2TN4z8j
comment 0 Comments
more_vert