<p style="text-align: justify;"><strong>Rajasthan Royals vs Mumbai Indians:</strong> मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 44वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलने के बाद मुंबई इंडियंस को 159 रनों का लक्ष्य दिया. राजस्थान के लिए जोस बटलर ने 52 गेंदों में 67 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 4 छक्के निकले. वहीं मुंबई के लिए ऋतिक शौकीन और रिले मेरेडिथ ने दो-दो विकेट चटकाए.</p> <p style="text-align: justify;">गेंदबाजों की मददगार इस पिच पर टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद संजू सैमसन सात गेंदों में 2 छक्के की मदद से 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. </p> <p style="text-align: justify;">दूसरी तरफ बटलर के बल्ले से गेंद नहीं लग रही थी. वह काफी आराम से खेल रहे थे. दूसरे छोर पर डैरेल मिचेल भी संघर्ष कर रहे थे. उन्होंने 20 गेंदों में एक चौके की मदद से 17 रन बनाए. इसके बाद बटलर ने ऋतिक पर लगातार चार छक्के जड़े. </p> <p style="text-align: justify;">बटलर ने ने 52 गेंदों में 67 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 4 छक्के निकले. इसके साथ ही बटलर के नाम इस सीज़न में 500 से ज्यादा रन हो गए हैं. </p> <p style="text-align: justify;">अंत में रविचंद्रन अश्विन ने सिर्फ 9 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाकर स्कोर 150 के पार पहुंचा दिया. वहीं शिमरन हेटमायर 14 गेंदों में 6 रनों पर नाबाद लौटे.</p> <p style="text-align: justify;">मुंबई इंडियंस के लिए रिले मेरेडिथ ने 4 ओवर में सिर्फ 24 रन देकर चार विकेट झटके. इसके अलावा ऋतिक शौकीन ने भी दो विकेट लिए. हालांकि, उन्होंने 47 रन खर्च कर दिए. वहीं डेनियल सैम्स और कुमार कार्तिकेय को एक-एक सफलता मिली.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें- </strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/UwpEysX vs RCB: कोहली ने जड़ा अर्धशतक तो खुशी से झूम उठीं वाइफ अनुष्का, छक्के पर दिया ऐसा रिएक्शन</strong></a></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/x1WqsbD Kings fast bowler Arshdeep: इंग्लैंड का ये दिग्गज हुआ अर्शदीप का फैन, बताया- क्यों हो रहे हैं वो लगातार सफल</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/kasAp4S
comment 0 Comments
more_vert