
<p style="text-align: justify;"><strong>IPL 2022, RR vs KKR:</strong> इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न का घमासान जारी है. आईपीएल 2022 में आज राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने- सामने होंगी. कोलकाता ने अब तक 6 मैचों में तीन जीत दर्ज की हैं तो वहीं राजस्थान ने 5 मैचों में तीन मैच जीते हैं. जानिए इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है और कौन सी टीम बाज़ी मार सकती है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>राजस्थान और कोलकाता हेड टू हेड </strong></p> <p style="text-align: justify;">राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हेड टू हेड में केकेआर का पलड़ा भारी है. राजस्थान के खिलाफ अब तक कोलकाता ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं राजस्थान रॉयल्स को 11 मैचों में जीत मिली है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पिच रिपोर्ट </strong></p> <p style="text-align: justify;">ब्रेबोर्न स्टेडियम में रन-चेज़ काफी इजी रहता है. यहां का विकेट बल्लेबाजों को काफी ज्यादा मदद करता है. इसके अलावा ओस की वजह से टीम रन चेज़ करना ही ज्यादा पसंद करेगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानें कौन मार सकता है बाज़ी</strong></p> <p style="text-align: justify;">राजस्थान रॉयल्स की टीम पेपर पर काफी मज़बूत दिख रही है. टीम में रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल के रूप में शानदार स्पिनर्स हैं. वहीं ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन और प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में तेज गेंदबाजी विभाग भी काफी मज़बूत है. वहीं केकेआर की टीम श्रेयस अय्यर और आंद्रे रसेल पर कुछ ज्यादा ही निर्भर है. बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम इस मैच में बाज़ी मार सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-</strong> जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रस्सी वैन डेर डूसन, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-</strong> एरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), पैट कमिंस, सुनील नरेन, उमेश यादव, अमन हकीम खान और वरुण चक्रवर्ती.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/epxVX1o IPL Trending: दिल्ली कैपिटल्स में फिजियो के बाद खिलाड़ी कोरोना संक्रमित, आईपीएल रद्द करने की उठी मांग!</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/zFnP6Kk
comment 0 Comments
more_vert