MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

इस RO से मिलेगा डाइजेशन और इम्यूनिटी बढ़ाने वाला पानी, डील में मिल रही है भारी छूट

technology news

<p style="text-align: justify;"><strong>Livpure RO On Amazon:</strong> एमेजॉन की सेल में Livpure के RO पर मिल रही है अच्छी डील. स्पेशल ऑफर में इस RO पर 6 हजार से ज्यादा की छूट है. इस Water Purifier की खासियत है कि ये नॉर्मल पानी के साथ साथ गर्म पानी भी कर देता है. सिर्फ एक बटन को प्रेस करके आप इंस्टेंट तेज गर्म पानी ले सकते हैं. एडवांस टेक्नॉलोजी से बने इस RO में कॉपर फिल्टर लगे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="See Amazon Deals and Offers here" href="https://amzn.to/3urGDV0" target="_blank" rel="noopener">See Amazon Deals and Offers here</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><br /><img src="https://ift.tt/ad5FKp8" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>Livpure Zinger Hot HR DX Ecocare with water saving Technology, Wall Mountable, RO+Pure UV+UF+Mineraliser+Copper, 6.5 L tank-White, 15 LPH Water Purifier for home</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस वाटर प्यूरिफायर की कीमत है 27,900 रुपये लेकिन डील में 23% का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद इसे 21,350 रुपये में खरीद सकते हैं. जानिये Livpure वाटर प्यूरिफाटर में क्या है खास?</p> <ul style="text-align: justify;"> <li>इस RO में नॉर्मल और गर्म पानी के लिए दो टैप दिए हैं. गर्म पानी के लिये इंतजार करने की जरूरत नहीं और इंस्टेंट गर्म पानी मिल जाता है. इसमें हमेशा गर्म पानी का ऑप्शन रहता है.</li> <li>इस वाटर प्यूरिफायर में Copper 29 Cartridge लगी है यानी पानी कॉपर के फिल्टर से आता है जिससे पानी में कॉपर भी मिक्स होता है. कॉपर के फिल्टर से पानी पीने से इम्यूनिटी बढ़ती है और डाइजेशन इंप्रूव होता है. खासतौर पर कॉपर फिल्टर पानी पेट की बीमारियों को भी कम करता है.</li> <li>बहुत ज्यादा TDS वाला पानी भी सेहत के लिये अच्छा नहीं माना जाता. ऐसे में ये वॉटर प्यूरिफायर में 2000 TDS तक के पानी को फिल्टर कर देता है यानी अगर कभी काफी खराब पानी भी आता है तो वहां ये RO इफेक्टिवली पानी क्लीन कर देगा.</li> <li>ADVANCE RECOVERY TECHNOLOGY पानी को सेव करने के लिये इस्तेमाल होती है. ये RO एक साल में 20 हजार लीटर से ज्यादा पानी सेव करता है और ज्यादा पानी वेस्ट होने से बचाता है.&nbsp;</li> <li>इसमें MINERALISER TECHNOLOGY दी है जो पानी को प्यूरिफाई करने के साथ साथ जरूरी मिनरल जैसे Calcium और Magnesium को बनाये रखता है. ये RO पीने के पानी में जरूरी balanced Ph लेवल को बनाये रखता है. &nbsp;</li> <li>इसकी कैपेसिटी 6.5 लीटर है. ये RO लुक में काफी एलीगेंट है और किचन में काफी लगा हुआ अच्छा दिखता है. इस पर एक साल की वारंटी है जिसमें फिल्टर और मैंबरेन भी शामिल है.</li> <li>इस RO को खरीदने पर 2 प्रिवेंटिव मेंटेनेंस विजिट फ्री हैं. साथ ही 1 Sediment फिल्टर, 1 एक्टीवेटेड कार्बन फिल्टर भी फ्री है.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><a title="Amazon Deal On Livpure Zinger Hot HR DX Ecocare with water saving Technology, Wall Mountable, RO+Pure UV+UF+Mineraliser+Copper, 6.5 L tank-White, 15 LPH Water Purifier for home" href=" https://amzn.to/372mkFq" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Deal On Livpure Zinger Hot HR DX Ecocare with water saving Technology, Wall Mountable, RO+Pure UV+UF+Mineraliser+Copper, 6.5 L tank-White, 15 LPH Water Purifier for home</a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: </strong><strong>ये पूरी जानकारी </strong><strong>Amazon </strong><strong>की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए </strong><strong>Amazon </strong><strong>पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी</strong><strong>, </strong><strong>कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.</strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/WPJGX0H