<p>अक्सर जब दो प्यार करने वालों में चीजें खराब होती है, तो इसकी कड़वाहट वक्त के साथ और बढ़ती जाती है, बॉलीवुड में एक वक्त में सबसे चर्चित जोड़ी रणबीर कपूरऔर दीपिका पादुकोण अब अपनी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. लेकिन एक वक्त था जब दीपिका पादुकोण रणबीर से अलग होने के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं. कुछ वक्त बाद ऱणबीर कपूर अपनी बहन करीना कपूर खान के साथ करण जौहर के शो में पहुंचे थे. जहां रैपिड राउंड के दौरान रणबीर ने दीपिका को सबसे मीन गर्ल बताया था. </p> <p>दरअसल रैपिड फास्ट राउंड के दौरान करण जौहर करीना और रणबीर से फटाफट वाले सवाल पूछ रहे थे, करीना-रणबीर में से जो भी सटीक और जल्दी जवाब देता वो विनर बनने वाला था. इसी दौरान रणबीर से करण जौहर ने एक सवाल किया कि उनके लिए सबसे मीन गर्ल कौन हैं? इस पर एक्टर ने पहला नाम दीपिका पादुकोण का लिया था. वहीं दूसरे नंबर पर थी सोनम कपूर. इसके बाद करण जौहर ने पूछा था कि कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण में कौन ज्यादा सुंदर है? इस पर एक्टर ने कैटरीना कैफ का नाम लिया था. </p> <p><br /><img src="
https://ift.tt/FSQaUYh" /></p> <p>बॉलीवुड एक्टर बॉलीवुड रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र और आलिया भट्ट संग अपनी शादी के चलते काफी सुर्खियों में हैं. रणबीर और आलिया भट्ट का बॉन्ड फैंस को इसीलिए भी पसंद आता है क्योंकि दोनों के बीच की दोस्ती भी काफी एक्सप्रेसिव लगती हैं. खैर एक वक्त था जब रणबीर कपूर का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और <a title="कैटरीना कैफ" href="
https://ift.tt/ge5sAVL" data-type="interlinkingkeywords">कैटरीना कैफ</a> से जुड़ा था, लेकिन अब जहां उनकी दोनों एक्स गर्लफ्रेंड ने शादी रचा ली हैं, तो वहीं एक्टर भी आलिया संग सात फेरे लेकर लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं. भले ही रणबीर अब अपनी पुरानी जिंदगी को भुलाकर आलिया के साथ नई जिंदगी की शुरुआत कर रहे हैं, वो आलिया को स्पेशल फील भी कराते हैं, लेकिन कुछ चीजें वक्त के साथ ही गायब नहीं होती, जैसे रणबीर का ये छोटा सा इंटरव्यू.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="Video: रेस्टोरेंट में खा रही थीं हिना खान, आलिया भट्ट का गाना सुनते ही चॉपस्टिक को बना लिया डांडिया स्टिक" href="
https://ift.tt/FzkPJyQ" target="">Video: रेस्टोरेंट में खा रही थीं हिना खान, आलिया भट्ट का गाना सुनते ही चॉपस्टिक को बना लिया डांडिया स्टिक</a></strong></p> <p><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="Sidharth Malhotra Kiara Advani: शादी की खबरों के बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का हुआ ब्रेकअप, सामने आई ये बड़ी वजह!" href="
https://ift.tt/P9tYS7n" target="">Sidharth Malhotra Kiara Advani: शादी की खबरों के बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का हुआ ब्रेकअप, सामने आई ये बड़ी वजह!</a></strong></p> <p> </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/YZ5hVan
comment 0 Comments
more_vert