Prashant Kishor: कांग्रेस में शामिल नहीं होने के फैसले के बाद प्रशांत किशोर ने दी पहली प्रतिक्रिया, क्या बोले?
<p style="text-align: justify;">Prashant Kishor: कांग्रेस में शामिल नहीं होने के फैसले के बाद प्रशांत किशोर ने पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मैंने कांग्रेस नेतृत्व के पार्टी में शामिल होने और EAG में चुनावों की जिम्मेदारी लेने के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है. मेरी राय में, मेरे शामिल होने से ज्यादा, कांग्रेस को परिवर्तनकारी सुधारों के माध्यम से कुछ गहरी संरचनात्मक समस्याओं को ठीक करने के लिए नेतृत्व सामूहिक इच्छाशक्ति की आवश्यकता है.</p> <p style="text-align: justify;">प्रशांत किशोर के ट्वीट से ठीक पहले कांग्रेस ने कहा कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को ‘विशेषाधिकार प्राप्त कार्य समूह -2024’ का हिस्सा बनकर पार्टी में शामिल होने की पेशकश की गई, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">I declined the generous offer of <a href="https://twitter.com/hashtag/congress?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#congress</a> to join the party as part of the EAG & take responsibility for the elections.<br /><br />In my humble opinion, more than me the party needs leadership and collective will to fix the deep rooted structural problems through transformational reforms.</p> — Prashant Kishor (@PrashantKishor) <a href="https://twitter.com/PrashantKishor/status/1518901590056333313?ref_src=twsrc%5Etfw">April 26, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘ प्रशांत किशोर की प्रस्तुति और उनके साथ चर्चा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने ‘विशेषाधिकार प्राप्त कार्य समूह-2024’ का गठन किया और किशोर को निर्धारित जिम्मेदारी के साथ इस समूह का हिस्सा बनकर पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने इनकार कर दिया. हम उनके प्रयासों और पार्टी को दिए गए सुझावों की सराहना करते हैं.’’</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/rYC8UD4
comment 0 Comments
more_vert