MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

PPF VS NSC: केंद्र सरकार ने किया बड़ा ऐलान, जानें किस सरकारी स्कीम में मिलेगा ज्यादा फायदा?

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Small Savings Scheme:</strong> अगर आपने पीपीएफ (PPF) या फिर एनपीएस (NSC) जैसी किसी भी सरकारी स्कीम में पैसा लगा रखा है तो आपके लिए जरूरी खबर है. पब्लिक प्रोविडेंट फंड और नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट पर मिलने वाले ब्याज दरों को लेकर सरकार ने बड़ा ऐलान किया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ब्याज दरों में नहीं हुआ बदलाव</strong><br />आपको बता दें केंद्र सरकार ने अप्रैल से लेकर जून तक के लिए ब्याज दरों का ऐलान कर दिया है. अगर आप भी इन स्कीम्स में पैसा लगाते हैं तो अब आपको पहले के बराबर ही ब्याज मिलेगा यानी सरकार ने इस तिमाही ब्याद दरों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आइए चेक करें कितना मिलेगा PPF और NSC पर ब्याज-</strong><br />पब्लिक प्रोविडेंट फंड में ग्राहकों को 7.1 फीसदी की दर से सालाना ब्याज का फायदा मिलेगा.<br />नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट पर ग्राहकों को 6.8 फीसदी की दर से सालाना ब्याज का फायदा मिल रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Public Provident Fund (PPF)</strong><br />PPF अकाउंट की बात करें तो इस खाते में ग्राहक मिनिमम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. इसके अलावा अगर इसकी मैच्योरिटी की बात करें वह अवधि 15 साल होती है. वहीं, अगर आपको पैसो की ज्यादा जरूरत है तो आप 8 साल बाद इसमें से कुछ प्रतिशत पैसे डेबिट कर सकते हैं. पीपीएफ में एक वित्तीय वर्ष में 12 बार से अधिक जमा नहीं कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>National Savings Certificate (NSC)</strong><br />इसके अलावा अगर एनएससी की बात करें तो यह भी निवेश का एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इसमें पैसा जमा करने की कोई अधिकतम सीमा नहीं है. इसके अलावा आप मल्टीपल अकाउंट भी ओपन करा सकते हैं. NSC में डिपॉजिट पर इनकम टैक्&zwj;स के सेक्&zwj;शन 80C के अंतर्गत 1.5 लाख रुपये तक टैक्&zwj;स डिडक्&zwj;शन का फायदा मिलता है. इसमें 1 हजार रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं और मैच्योरिटी पीरियड 5 साल का है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;</strong><br /><strong><a title="PNB के करोड़ों ग्राहक ध्यान दें! कल के बाद बैंक करने जा रहा बड़ा चेंज, बदल जाएगा ये जरूरी नियम" href="https://ift.tt/vjsl7Jw" target="">PNB के करोड़ों ग्राहक ध्यान दें! कल के बाद बैंक करने जा रहा बड़ा चेंज, बदल जाएगा ये जरूरी नियम</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Sukanya Samriddhi खाता रखने वालों के लिए खुशखबरी, सरकार ने किया खास ऐलान, बेटियों को मिलेंगे 15 लाख!" href="https://ift.tt/eyuogjV" target="">Sukanya Samriddhi खाता रखने वालों के लिए खुशखबरी, सरकार ने किया खास ऐलान, बेटियों को मिलेंगे 15 लाख!</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/6phEtcl