PM मोदी ने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से की मुलाकात, यूक्रेन की स्थिति पर हुई चर्चा
<p style="text-align: justify;">रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव आधिकारिक यात्रा पर भारत पहुंचे हैं. यहां उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बातचीत के बाद प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/9lAaRe1" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान रूसी विदेश मंत्री सर्गेई ने पीएम मोदी को यूक्रेन की स्थिति से अवगत कराया, जिसमें चल रही शांति वार्ता भी शामिल है.</p> <p style="text-align: justify;">विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर बताया कि रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से बातचीत के दौरान यूक्रेन, अफगानिस्तान, ईरान, इंडो-पैसिफिक, आसियान और भारतीय उप महाद्वीप में घटनाक्रमों व द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा हुई.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Russian Foreign Minister Sergey Lavrov was received by Prime Minister Narendra Modi during his official visit to India<br /><br />(Pic courtesy: Twitter handle of Ministry of Foreign Affairs of Russia) <a href="https://t.co/ykBPI3drDf">pic.twitter.com/ykBPI3drDf</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1509882735581863939?ref_src=twsrc%5Etfw">April 1, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने रूसी विदेश मंत्री से मुलाकात के दौरान यूक्रेन की स्थिति को लेकर हिंसा को जल्द समाप्त करने के लिए अपने आह्वान को दोहराया और शांति प्रयासों में किसी भी तरह से योगदान करने के लिए भारत की तत्परता से अवगत कराया. इस दौरान रूसी विदेश मंत्री ने दिसंबर 2021 में आयोजित भारत-रूस द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के दौरान लिए गए निर्णयों की प्रगति पर पीएम मोदी को अपडेट किया.<br /> <br />गौरतलब है कि रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का आज 37वां दिन है. इस बीच, यूक्रेन ने रूस की सीमा में घुसकर पहला हमला किया है. ये हमला बेलगोरोड के फ्यूल डिपो में हुआ है. बेलगोरोड के गवर्नर के मुताबिक, फ्यूल डिपो में आग यूक्रेन के अटैक हेलीकॉप्टर के हमले के चलते लगी है. यूक्रेन के दो अटैक हेलीकॉप्टर ने इस फ्यूल डिपो पर हमला किया था. हमले में डिपो में काम करने वाले दो कर्मचारियों के घायल होने की भी खबर है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong></p> <p><a title="<strong>कुर्सी पर संकट के बीच इमरान खान की पार्टी को इस चुनाव में मिली जीत, पीएम बोले- जनता ने देशद्रोहियों को नकार दिया</strong>" href="https://ift.tt/CvzGVeJ" target=""><strong>कुर्सी पर संकट के बीच इमरान खान की पार्टी को इस चुनाव में मिली जीत, पीएम बोले- जनता ने देशद्रोहियों को नकार दिया</strong></a><br /><br /></p> <p><a title="<strong>उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के दिल्ली दौरे के क्या हैं मायने?</strong>" href="https://ift.tt/4PFjeZ3" target=""><strong>उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के दिल्ली दौरे के क्या हैं मायने?</strong></a></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/WPJGX0H
comment 0 Comments
more_vert