PM Modi ने Assam को दी हजारों करोड़ की सौगात, बोले- डबल इंजन सरकार में सबका साथ, सबका विकास हो रहा
<p>प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/ZCL5WeA" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> असम दौरे में सात नए कैंसर अस्पताल का उद्घाटन किया. इस मौके पर दीफू में आयोजित रैली के दौरान प्रधानमंत्री ने असम के लोगों से कहा कि डबल इंजन की सरकार, जहां भी हो वहां सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से काम करती है. उन्होंने कहा कि आज ये संकल्प कार्बी आंगलोंग की इस धरती पर फिर सशक्त हुआ है. असम की स्थाई शांति और तेज़ विकास के लिए जो समझौता हुआ था, उसको ज़मीन पर उतारने का काम तेज़ी से चल रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले आठ सालों के दौरान करीब 75 फीसदी हिंसा में कमी आई है.</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/NKqt8X0
comment 0 Comments
more_vert