Patiala Violence: हिंसा के बाद तीन अधिकारियों पर गिरी गाज, इंटरनेट सेवाएं बहाल, जानिए सीएम भगवंत मान ने क्या कहा
<p style="text-align: justify;"><strong>Patiala Violence:</strong> पंजाब सरकार ने खालिस्तान विरोधी मार्च को लेकर दो समूहों के बीच झड़प के एक दिन बाद शनिवार को पटियाला जिले में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को निलंबित कर दिया था. अब ये सेवाएं बहाल कर दीं गई हैं. दो समूहों के बीच हुई हिंसक झड़प को लेकर सरकार ने तत्काल प्रभाव से पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) पटियाला रेंज, पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया है. </p> <p style="text-align: justify;">हालांकि जिला प्रशासन और अधिकारियों ने अब इस बात का दावा किया है शहर में स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है. पटियाला में काली मंदिर और बाहर जहां झड़प हुई थी वहां पर बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है, जबकि विभिन्न हिन्दू संगठनों ने यहां बंद का ऐलान किया हुआ है. राज्य के गृह मामलों और न्याय विभाग ने पहले तो इंटरनेट, एसएमएस सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था लेकिन हालात सामान्य होने के बाद फिर से बहाल कर दिया है.</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">There's peace in Patiala as of now. Shiv Sena, Congress and Shiromani Akali Dal were there and they were their workers who clashed with each other. Police officials have been transferred & peace committee meetings are being conducted: Punjab CM Bhagwant Mann, on Patiala clashes <a href="https://t.co/FUILieEtXX">pic.twitter.com/FUILieEtXX</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1520336162606706689?ref_src=twsrc%5Etfw">April 30, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पटियाला की झड़प पर बोले पंजाब के सीएम भगवंत मान </strong><br />पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, फिलहाल पटियाला में शांति है. शिवसेना, कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दलों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए थे जिसके बाद पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं और शांति समिति की बैठकें आयोजित की जा रही है. भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार में कानून-व्यवस्था से संबंधित यह पहली बड़ी घटना है. विपक्षी दलों ने आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि राज्य में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है. मुख्यमंत्री <a title="भगवंत मान" href="https://ift.tt/eERFsIV" data-type="interlinkingkeywords">भगवंत मान</a> ने झड़पों की जांच के आदेश दिए थे और कहा था कि एक भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>नए आईजी और एसएसपी की तैनाती</strong><br />मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुखविंदर सिंह चिन्ना को पटियाला का नया महानिरीक्षक (आईजी-पटियाला रेंज) नियुक्त किया गया है जबकि दीपक पारिक पटियाला के नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) होंगे और वजीर सिंह को पटियाला का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है. राकेश अग्रवाल की जगह चिन्ना को पटियाला रेंज का आईजी बनाया गया है जबकि पटियाला के एसएसपी के तौर पर पारीक, नानक सिंह का स्थान लेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गृह और न्याय विभाग के प्रधान सचिव ने बैन किया था इंटरनेट </strong><br />गृह मामलों और न्याय विभाग के प्रधान सचिव अनुराग वर्मा ने दूरसंचार सेवाओं के अस्थायी निलंबन (सार्वजनिक आपातकाल या सार्वजनिक सुरक्षा) नियम, 2017 के तहत वॉयस कॉल को छोड़कर पटियाला जिले के क्षेत्राधिकार में मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सेवाएं (2जी/3जी/4जी/सीडीएमए), सभी एसएमएस सेवाएं और सभी डोंगल सेवाओं को 30 अप्रैल (शनिवार) सुबह साढ़े नौ बजे से लेकर शाम छह बजे तक बंद करने का आदेश दिया था. जिसके बाद ये छह बजे से पहले ही बहाल कर दीं गईं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Jammu-Kashmir: 10-12 घंटे की बिजली कटौती से मचा हाहाकार, लोग सड़कों पर उतरे" href="https://ift.tt/GhHnO6z" target="">Jammu-Kashmir: 10-12 घंटे की बिजली कटौती से मचा हाहाकार, लोग सड़कों पर उतरे</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Fuel Price Hike: ईंधन की बढ़ी कीमतों हरदीप पुरी का जवाब, बोले-केंद्र ने ली अपनी जिम्मेदारी अब राज्य आगे आएं" href="https://ift.tt/soVwGkX" target="">Fuel Price Hike: ईंधन की बढ़ी कीमतों हरदीप पुरी का जवाब, बोले-केंद्र ने ली अपनी जिम्मेदारी अब राज्य आगे आएं</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/kasAp4S
comment 0 Comments
more_vert