Patiala Violence: पटियाला हिंसा मामले में 6 FIR दर्ज, तीन आरोपी गिरफ्तार, जानिए केस में अब तक क्या हुआ
<p style="text-align: justify;"><strong>Patiala Violence Latest Update:</strong> पटियाला हिंसा के मामले में पुलिस ने 6 FIR दर्ज की हैं. पुलिस के मुताबिक हिंसा का मुख्य साजिशकर्ता बरज़िदर सिंह परवाना है. अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, वहीं 22 आरोपियों को पकड़ना अभी बाक़ी है. 25 लोगों को हिंसा के मामले में आरोपी बनाया गया है. हिंसा के लिए नामज़द कई लोग सिमरनजीत सिंह मान की पार्टी से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">आईजी पटियाला ने कहा कि परवाना के खिलाफ आरोप है कि वह ही मुख्य साजिशकर्ता है और उसने ही सारा प्लान रचा, उसकी गिरफ्तारी अभी बाकी है. गिरफ्तार किए गए 3 आरोपी हरीश सिंगला, कुलदीप सिंह दंथल और दलजीत सिंह हैं. मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड बरजिंदर सिंह परवाना को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आईजी ने कहा कि हरीश सिंगला को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. मामले के सभी आरोपियों का कनेक्शन कुछ भी हो, गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी. जल्द चार्जशीट दाखिल कर उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. आईजी ने कहा कि मामले में कोई ढील नहीं, कानून अपना काम करेगा. आईजी ने कहा कि शांति समिति के सदस्यों ने हमें आश्वासन दिया है कि शहर में किसी भी जुलूस में ऐसा माहौल नहीं बनेगा. मुख्य साजिशकर्ता बरजिंदर सिंह परवाना की आपराधिक पृष्ठभूमि है, उसके खिलाफ 4 FIR दर्ज की गई हैं. </p> <p style="text-align: justify;">हालांकि पटियाला में तनाव पर काबू करने के बाद इंटरनेट सेवाओं को एक बार फिर से बहाल कर दिया गया है. पंजाब सरकार ने खालिस्तान विरोधी मार्च को लेकर दो समूहों के बीच झड़प के एक दिन बाद शनिवार को पटियाला जिले में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को निलंबित कर दिया था. वहीं जिला प्रशासन की तरफ से साफ कहा गया है कि स्थिति फिलहाल कंट्रोल में है. पटियाला में काली मंदिर और बाहर जहां झड़प हुई थी वहां पर बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नए आईजी और एसएसपी की तैनाती</strong><br />मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुखविंदर सिंह चिन्ना को पटियाला का नया महानिरीक्षक (आईजी-पटियाला रेंज) नियुक्त किया गया है जबकि दीपक पारिक पटियाला के नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) होंगे और वजीर सिंह को पटियाला का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है. राकेश अग्रवाल की जगह चिन्ना को पटियाला रेंज का आईजी बनाया गया है जबकि पटियाला के एसएसपी के तौर पर पारीक, नानक सिंह का स्थान लेंगे.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p><strong><a title="Pfizer’s Paxlovid: टेस्ट में फेल हुई फाइजर की कोविड-19 से लड़ने वाली दवाई, कम नहीं कर पाई कोरोना के जोखिम" href="https://ift.tt/EGp5XHJ" target="">Pfizer’s Paxlovid: टेस्ट में फेल हुई फाइजर की कोविड-19 से लड़ने वाली दवाई, कम नहीं कर पाई कोरोना के जोखिम</a></strong></p> <p><a title="Fuel Price Hike: ईंधन की बढ़ती कीमतों पर बोले केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, 'केंद्र ने ली अपनी जिम्मेदारी, अब राज्यों की बारी" href="https://ift.tt/soVwGkX" target=""><strong>Fuel Price Hike: ईंधन की बढ़ती कीमतों पर बोले केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, 'केंद्र ने ली अपनी जिम्मेदारी, अब राज्यों की बारी'</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/kasAp4S
comment 0 Comments
more_vert