Nitish Presence in Iftar: 'कोई पॉलिटिकल ट्विस्ट नहीं', इफ्तार पार्टी में सीएम नीतीश की मौजूदगी पर बोले तेजस्वी यादव
<p style="text-align: justify;"><strong>Bihar Latest News:</strong> बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की इफ्तार पार्टी में उपस्थिति को लेकर राजद के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि कोई राजनीतिक ट्विस्ट नही है. हम बीजेपी, आरएसएस के गठबंधन की ताकतों से लड़ते रहेंगे. तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद ने कभी भी RSS, BJP और उनके सहयोगियों के साथ प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से गठबंधन नहीं किया. हमारा ओपिनियन 'सुविधा की विचारधारा' पर नहीं बना है.</p> <p style="text-align: justify;">तेजस्वी यादव ने कहा कि कांग्रेस को 200 से अधिक लोकसभा सीटों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, जिसका सीधा मुकाबला BJP से है. उसे उन राज्यों में पीछे हटा चाहिए जहां क्षेत्रीय दल मजबूत हैं.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल तेजस्वी की इफ्तार पार्टी में बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी पहुंचे थे, जिसके बाद से सियासी गलियारों में नई सुगबुगाहट शुरू हो गई थी. रविवार को एलजेपी के एक धड़े के प्रमुख चिराग पासवान ने दावा किया था कि नीतीश के इस इफ्तार पार्टी में पहुंचने के कई मायने हो सकते हैं. वहीं सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव की इफ्तार पार्टी में शामिल होने को लेकर कहा था कि इसके कोई राजनीतिक कयास नहीं लगाए जाएं. निमंत्रण मिला था तो वो गए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/6SCD7MB" /><br /> <br />बिहार में दो दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैर छूकर सुर्खियों में आए लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश द्वारा जल्द ही एक नया निर्णय लिए जाने की भविष्यवाणी की थी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजद नेता तेजस्वी यादव की इफ्तार दावत में शामिल होने और उनके मुख्यमंत्री आवास से दूसरे आवास में सामान हस्तांतरित करने के मद्देनर उन्होंने यह भविष्वाणी की. चिराग ने कहा कि राजद नेता तेजस्वी यादव की इफ्तार दावत में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी एक संकेत है, जिसके गंभीर राजनीतिक असर हो सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">चिराग ने नीतीश के पटना के एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास से सात सर्कुलर मार्ग स्थित दूसरे आवास में सामान हस्तांतरित किए जाने के बारे में खुलकर बोला. चिराग ने कहा, ‘‘नवीनीकरण का कार्य तो हम सभी के घरों में होता ही रहता है पर हम लोगों ने नवीनीकरण कार्य को लेकर अपनी गाय-भैंसों के साथ घर खाली कर दिया हो, ऐसा आमतौर पर होता नहीं है.’’ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बडे़ आदमी हैं, उनके पास अनेक घर और अनेक घरों की संभावनाएं हैं. चिराग ने कहा कि जिस तरीके से उन्होंने मुख्यमंत्री आवास को खाली किया है, ये कुछ और इशारा करता है, यह उतनी सरल तस्वीर नहीं है, जितनी यह दिखती या दिखायी जाती है.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="CM केजरीवाल के आवास पर हमला मामले में दिल्ली पुलिस की बंदोबस्त रिपोर्ट से HC नाखुश, कहा- परेशान करने वाली घटना" href="https://ift.tt/EdzDvWH" target="">CM केजरीवाल के आवास पर हमला मामले में दिल्ली पुलिस की बंदोबस्त रिपोर्ट से HC नाखुश, कहा- परेशान करने वाली घटना</a></strong></p> <p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Supreme Court: एक्सीडेंट के समय Airbag नहीं खुलता तो कार कंपनियां को देना होगा जुर्माना, SC की सख्त टिप्पणी" href="https://ift.tt/KL7UIAh" target="">Supreme Court: एक्सीडेंट के समय Airbag नहीं खुलता तो कार कंपनियां को देना होगा जुर्माना, SC की सख्त टिप्पणी</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/oOqtILl
comment 0 Comments
more_vert