NIA को मिला खुफिया अलर्ट, ई-मेल के लिए जरिए पीएम मोदी की हत्या की साजिश रचे जाने का खुलासा
<p style="text-align: justify;">पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी देने का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. खुफिया सूत्रों के मुताबिक नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को धमकी भरा एक ई-मेल मिला है. ईमेल करने वाले ने कहा कि वह आत्महत्या कर रहा है, जिससे इस षडयंत्र का पर्दाफाश न हो सके. </p> <p style="text-align: justify;">मेल के जरिए ये भी कहा गया है कि पीएम मोदी को मारने के लिए 20 स्लीपर सेल तैयार हैं. मेल के मुताबिक हमले की योजना तैयार हो चुकी है. कहा गया है कि इस ई-मेल को लिखने वाले के अनेक आतंकियों से भी संबंध हैं. </p> <p style="text-align: justify;">नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के पास जो ई-मेल आया है, उसकी गहन जांच शुरू कर दी गई है. हत्या की साजिश में शामिल लोगों के पास 20 किलो आरडीएक्स होने की बात कही गई है. ये ई-मेल नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की मुंबई शाखा को भेजा गया है. एबीपी न्यूज के पास इस खुफिया अलर्ट की कॉपी भी मौजूद है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="इमरान की कुर्सी जाना तय! विदेश मंत्री कुरैशी बोले- 'समय आ गया, बड़ा फैसला ले देश की जनता" href="https://ift.tt/lMFCWz2" target="">इमरान की कुर्सी जाना तय! विदेश मंत्री कुरैशी बोले- 'समय आ गया, बड़ा फैसला ले देश की जनता'</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong><strong><a href="https://www.abplive.com/news/world/ppp-chief-bilawal-bhutto-on-pm-imran-khan-s-statement-on-usa-2092882">इमरान खान के दावे पर बोले बिलावल भुट्टो- 'अमेरिका पाकिस्तान को फोन तक नहीं करता, वह धमकी क्यों देगा'</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/WPJGX0H
comment 0 Comments
more_vert