MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

प्रधानमंत्री की 'परीक्षा पर चर्चा' पर NCP का तंज, कहा-'परेशानी पर चर्चा' कब करेंगे पीएम

india breaking news
<p style="text-align: justify;">राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/9lAaRe1" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> के &lsquo;परीक्षा पे चर्चा&rsquo;करने के कदम का स्वागत किया लेकिन साथ ही उनसे छात्रों के माता-पिता और आम लोगों की चिंता के बारे में बात करने के लिए &lsquo;&lsquo;परेशानी पे चर्चा&rsquo;&rsquo;का आयोजन करने का भी आग्रह किया.</p> <p style="text-align: justify;">राकांपा के प्रवक्ता क्लाईड क्रास्टो ने कहा कि कुछ हस्तियों ने लोगों से परीक्षाओं को लेकर छात्रों के साथ मोदी की &lsquo;परीक्षा पे चर्चा&rsquo; देखने का आग्रह किया है, लेकिन वे लोगों की पीड़ा पर बातचीत करने के लिए प्रधानमंत्री से कब सवाल करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>परेशानी पर चर्चा कब करेंगे प्रधानमंत्री</strong></p> <p style="text-align: justify;">रांकपा प्रवक्ता ने कहा कि परीक्षा के समय छात्र तनाव में रहते हैं. तनाव से मुक्ति दिलाने के लिए उनसे बातचीत करने के लिए हम प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हैं, लेकिन वह छात्रों के माता-पिता और आम लोगों की चिंताओं को दूर करने के लिए &lsquo;परशानी पे चर्चा&rsquo; कब आयोजित करने जा रहे हैं? उन्होंने कहा कि पेट्रोल, डीज़ल और रसोई गैस के दाम हर रोज बढ़ रहे हैं और बेरोजगारी &lsquo;चिंता का विषय&rsquo; बन गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पिछले चार साल से किया जा रहा है ये आयोजन</strong></p> <p style="text-align: justify;">क्रास्टो ने पूछा कि क्या इन हस्तियों ने कभी कीमत वृद्धि के कारण आम लोगों को होने वाली परेशानियों के बारे में सोचा है? गौरतलब है कि &lsquo;परीक्षा पे चर्चा&rsquo; कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री छात्रों तथा उनके माता-पिता के साथ परीक्षा के तनाव तथा संबंधित प्रश्नों के बारे में बात करते हैं. यह आयोजन पिछले चार साल से किया जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ जारी रहेगी सीबीआई जांच, SC ने खारिज की उद्धव सरकार की याचिका" href="https://ift.tt/Ex9bJZN" target="">महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ जारी रहेगी सीबीआई जांच, SC ने खारिज की उद्धव सरकार की याचिका</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/xVnebyS Diesel Price Today: क्या आज फिर बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए- दिल्ली सहित अन्य राज्यों में क्या है तेल की कीमत?</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/WPJGX0H