MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

NCP प्रमुख शरद पवार का BJP पर हमला, बोले- पहले राजनीति लोगों जोड़ती थी, लेकिन अब...

india breaking news
<p>राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को बीजेपी पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि समाज में कड़वाहट फैलाने की कोशिश की जा रही है और इसलिए देश को आगे ले जाना और सद्भाव बनाए रखना एक चुनौती बन गया है. उन्होंने कहा कि पहले राजनीति लोगों को जोड़ती थी, लेकिन अब देश में उन्हें धर्म के आधार पर बांटने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश का नेतृत्व महात्मा गांधी जैसी राष्ट्रीय हस्तियों को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है.</p> <p>शरद पवार सांगली में एक सभा को संबोधित कर रहे थे, जहां उन्होंने स्थानीय नेता शिवाजीराव नाइक का बीजेपी छोड़ने के बाद एनसीपी में वापस आने पर स्वागत किया. उन्होंने कहा, "शिवाजीराव जिला परिषद अध्यक्ष के रूप में सफल रहे. मैं एनसीपी में उनका फिर से स्वागत करता हूं. आइए उनकी विशेषज्ञता का उपयोग करते हुए महाराष्ट्र की बेहतरी के लिए मिलकर काम करें."</p> <p><strong>लोगों को धर्म के आधार पर विभाजित करने का प्रयास- पवार</strong></p> <p>पवार ने कहा, "महाराष्ट्र में नेतृत्व एक था, जिसने विकास के लिए या लोगों को एक साथ लाने के लिए काम किया, लेकिन आज देश में लोगों को धर्म के आधार पर विभाजित करने का प्रयास किया जा रहा है. महात्मा गांधी, मौलाना अबुल कलाम आजाद ने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी और इसे बनाने का काम किया, लेकिन वर्तमान में देश का नेतृत्व इन लोगों को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है.</p> <p>वहीं, 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को लेकर नेताओं की बयानबाजी के बीच बीते दिन शरद पवार ने कहा कि इस तरह की फिल्म को स्क्रीनिंग के लिए अनुमति नहीं देनी चाहिए थी, उल्टा इस फिल्म को टैक्स में छूट दी जा रही है. पवार ने कहा था कि जिन लोगों पर देश को एकजुट करने की जिम्मेदारी है वही लोग इस फिल्म को देखने की अपील कर रहे हैं.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><a title="&lt;strong&gt;पीएम मोदी ने नेपाल में लॉन्च किया RuPay, कहा- दोनों देशों ने सुख दुख में दिया एक दूसरे का साथ&lt;/strong&gt;" href="https://ift.tt/UzkqGMP" target=""><strong>पीएम मोदी ने नेपाल में लॉन्च किया RuPay, कहा- दोनों देशों ने सुख दुख में दिया एक दूसरे का साथ</strong></a></p> <p><a title="&lt;strong&gt;तख्तापलट सीरीज 2: पाकिस्तान के गवर्नर जनरल ने पीएम ख्वाजा नजीमुद्दीन को पद से बर्खास्त क्यों किया था?&lt;/strong&gt;" href="https://ift.tt/FQP8LOr" target=""><strong>तख्तापलट सीरीज 2: पाकिस्तान के गवर्नर जनरल ने पीएम ख्वाजा नजीमुद्दीन को पद से बर्खास्त क्यों किया था?</strong></a></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/6phEtcl