शरद पवार ने कहा- महाराष्ट्र में अगला चुनाव भी जीतेगी MVA, UPA अध्यक्ष बनने को लेकर भी दिया ये बयान
<p style="text-align: justify;">राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने बुधवार को कहा कि महाविकास अघाड़ी (MVA) सरकार सफलता पूर्वक चलेगी और अगले विधानसभा चुनाव के बाद फिर यही सरकार आएगी. पवार ने एमवीए सरकार को लेकर कहा कि जो सत्ता में हैं ये उनकी जिम्मेदारी है कि वो किसी को भी उपेक्षित या दरकिनार महसूस न कराएं. उन्होंने कहा कि जब हमने आमने-सामने बैठकर बात की तो इस तरह का कोई मुद्दा नहीं उठाया गया. इस दौरान उन्होंने यूपीए अध्यक्ष बनने के सवाल पर भी अपनी राय व्यक्त की.</p> <p style="text-align: justify;">शरद पवार ने यूपीए के अध्यक्ष बनने के सवाल पर कहा, "इसके लिए मैं खुद तैयार नहीं हूं. मैं ये पहले कई बार कह चुका हूं कि इस ज़िम्मेदारी को लेने में मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है." </p> <p style="text-align: justify;"><strong>सोनिया गांधी से मिले महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता</strong></p> <p style="text-align: justify;">महाराष्ट्र के कांग्रेस विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को नई दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. समझा जाता है कि इस दौरान विधायकों ने वरिष्ठ मंत्रियों-बालासाहेब थोराट और अशोक चव्हाण के खिलाफ शिकायत की. पार्टी सूत्रों ने कहा कि सोनिया गांधी के साथ लगभग 35 मिनट तक चली बैठक के दौरान 22 विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस विधायक दल के भीतर समन्वय की कमी और विकास कार्यों के लिए विधायकों के लिए निर्धारित सरकारी धन की अनुपलब्धता जैसे मुद्दों को उठाया.</p> <p style="text-align: justify;">बैठक के दौरान विकास ठाकरे, कुणाल पाटिल, संग्राम थोपटे सहित अन्य विधायकों ने सूचित किया था कि एनसीपी नेता एवं उप मुख्यमंत्री अजित पवार और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने अपने-अपने दलों के विधायकों की प्रभावी रूप से मदद की जबकि कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में उपेक्षित महसूस किया.</p> <p style="text-align: justify;">समझा जाता है कि सोनिया गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष के चुनाव में देरी पर भी चिंता व्यक्त की. पिछले साल फरवरी में नाना पटोले के इस्तीफे के बाद से यह पद खाली है. विधायकों ने विभिन्न राज्य निगमों में नियुक्तियों का मुद्दा भी उठाया और गठबंधन के तीनों सहयोगियों की भागीदारी के लिए पारदर्शी प्रक्रिया की वकालत की.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने की पीएम मोदी से मुलाकात, जानें संसद में दोनों नेताओं के बीच क्या हुई बात" href="https://ift.tt/7YCtia6" target="_blank" rel="noopener">एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने की पीएम मोदी से मुलाकात, जानें संसद में दोनों नेताओं के बीच क्या हुई बात</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="'सार्वजनिक जीवन हमेशा के लिए छोड़ने की सोच रहा हूं', अहमद पटेल के बेटे ने फिर दिया कांग्रेस छोड़ने का संकेत" href="https://ift.tt/fxQ7HdZ" target="_blank" rel="noopener">'सार्वजनिक जीवन हमेशा के लिए छोड़ने की सोच रहा हूं', अहमद पटेल के बेटे ने फिर दिया कांग्रेस छोड़ने का संकेत</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/HK73w9T
comment 0 Comments
more_vert