<p><strong>MI vs CSK:</strong> मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) आज एक-दूसरे के आमने-सामने होगी. ये मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में मुंबई के पास इस सीजन की पहली जीत दर्ज करने का मौका होगा. इसके अलावा चेन्नई की टीम भी इस मैच में अपनी दूसरी जीत दर्ज करने के लिए कोई बी कसर नहीं छोड़ना चाहेगी. वहीं, चेन्नई के खिलाफ होने वाले इस मैच में मुंबई की टीम एक बड़ा फैसला ले सकती है. टीम अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को टीम में शामिल कर सकती है. </p> <p><strong>अर्जुन को मिल सकता है मौका </strong></p> <p>मुंबई की टीम चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में अर्जुन को मौका दे सकती है. अर्जुन काफी समय से मुंबई की टीम का हिस्सा है. इसके अलावा इस बार भी नीलामी के दौरान मुंबई ने उन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा था. </p> <p> </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">You ain't missing the 🎯 if your name is 𝔸ℝ𝕁𝕌ℕ! 😎<a href="
https://twitter.com/hashtag/OneFamily?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#OneFamily</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/DilKholKe?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#DilKholKe</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/MumbaiIndians?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#MumbaiIndians</a> MI TV <a href="
https://t.co/P5eTfp47mG">
pic.twitter.com/P5eTfp47mG</a></p> — Mumbai Indians (@mipaltan) <a href="
https://twitter.com/mipaltan/status/1516805137913704451?ref_src=twsrc%5Etfw">April 20, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p>इस मैच से पहले मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर का एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वो गेंदबाज़ी का अभ्यास कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने स्टार बल्लेबाज ईशान किशन को अपनी एक खूबसूरत यॉर्कर पर बोल्ड कर दिया. </p> <p><strong>मुंबई के पास है आखिरी मौका </strong></p> <p>इस सीजन में मुंबई का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है. टीम को अपने शुरुआती 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में अगर आज भी वो चेन्नई के खिलाफ मैच हार जाते हैं तो उनकी प्लेऑफ में जाने की उम्मीद पूरी तरह से खत्म हो जाएगी. ऐसे में मुंबई की टीम इस मैच में किसी भी तरह की कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहेगी. </p> <p><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/eDTBNms 2022: चेन्नई सुपर किंग्स ने चोटिल एडम मिलने की जगह इस श्रीलंकाई खिलाड़ी को किया शामिल</a></strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/hImMKts 2022: हार्दिक पांड्या अपने बेटे को सुना रहे थे कहानियां, लोगों ने लगा दी तारीफों की झड़ी</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/5BDcaXd
comment 0 Comments
more_vert