
<p style="text-align: justify;"><strong>Robin Uthappa Records:</strong> आईपीएल 2022 (IPL 2022) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) से होगा. इस मुकाबले में चेन्नई के सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) के पास इतिहास रचने का मौका होगा. मुंबई के खिलाफ वो अपने 200वें मैच में मैदान में उतरेंगे. अपने आईपीएल करियर में उन्होंने 199 मैचों में 28.10 की औसत से 4919 रन बनाए हैं. </p> <p style="text-align: justify;">इसके साथ ही वो आईपीएल में 200 मैच खेलने वाले सातवें खिलाड़ी बन जाएंगे. उनसे पहले एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और सुरेश रैना भी ये कारनामा कर चुके हैं. वहीं, अगर आज के मैच में उथप्पा 81 रन बना लेते हैं तो वो अपने 5000 रन भी पूरे कर लेंगे. इसके अलावा अगर वो 47 रन बना लेते हैं तो वो रनों के मामले में क्रिस गेल से भी आगे निकल जाएंगे. </p> <p style="text-align: justify;">आईपीएल में गेल के नाम 142 मैचों में 39.72 की औसत 4965 रन दर्ज हैं. इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 31 अर्धशतक बनाए हैं. जबकि उथप्पा ने अपने करियर में 27 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होने अभी तक एक भी शतक नहीं बनाया है. ऐसे में उथप्पा इस उपलब्धि को हासिल करते ही एक और दिलचस्प रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. वो आईपीएल में बिना शतक बनाए 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन जाएंगे. </p> <p style="text-align: justify;">अगर इस सीजन में उथप्पा के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने चेन्नई के लिए इस सीजन में दो अर्धशतक बनाए हैं. उन्होंने इस सीजन में 197 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 32.83 का और स्ट्राइक रेट 152.71 का रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/eDTBNms 2022: चेन्नई सुपर किंग्स ने चोटिल एडम मिलने की जगह इस श्रीलंकाई खिलाड़ी को किया शामिल</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/hImMKts 2022: हार्दिक पांड्या अपने बेटे को सुना रहे थे कहानियां, लोगों ने लगा दी तारीफों की झड़ी</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/5BDcaXd
comment 0 Comments
more_vert