<p style="text-align: justify;"><strong>Maruti Sales in March:</strong> कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने 1,70,395 यूनिट की बिक्री के साथ मार्च में कुल थोक बिक्री में दो फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. मारुति सुजुकी ने एक बयान में कहा, "कंपनी ने मार्च, 2021 में 1,67,014 इकाइयों की बिक्री की."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>घरेलू स्तर पर घटी गाड़ियों की बिक्री</strong><br />हालांकि कंपनी द्वारा घरेलू स्तर पर उपलब्ध करवाई गई गाड़ियां की संख्या सात फीसदी घटकर 1,43,899 यूनिट रह गई जो मार्च 2021 में 1,55,417 यूनिट थी. कंपनी ने वित्त वर्ष 2020-21 की तुलना में 13 फीसदी की बढ़त के साथ पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में कुल 16,52,653 यूनिट्स की बिक्री की.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कुल बिक्री में इनका रहा योगदान</strong><br />कुल बिक्री में 13,65,370 यूनिट्स की घरेलू बिक्री, 48,907 यूनिट्स की अन्य मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) को बिक्री और 2,38,376 यूनिट्स का अब तक का सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट शामिल है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जों की कमी का असर दिखा</strong><br />कंपनी ने कहा, ‘‘इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जों की कमी का वित्त वर्ष 2021-22 में वाहनों के उत्पादन पर कुछ प्रभाव पड़ा था. हालांकि कंपनी ने प्रभाव को कम करने के लिए सभी संभव उपाय किए थे. लेकिन इलेक्ट्रॉनिक घटकों की आपूर्ति की स्थिति अब भी अप्रत्याशित बनी हुई है, इसलिए वित्त वर्ष 2022-23 में भी उत्पादन पर इसका कुछ प्रभाव हो सकता है.’’<br />कंपनी ने कहा, "निर्यात 11,597 यूनिट्स का रहा जो पिछले साल इसी महीने की यूनिट के दोगुने से अधिक है."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/N7r3tDd On Cryptocurrency: क्रिप्टोकरेंसी से होने वाले मुनाफे पर देना होगा 30 फीसदी टैक्स, नया प्रावधान आज से लागू</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Air Travel To Be Costly: महंगा होगा हवाई सफर, तेल कंपनियों की 2 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ हवाई ईंधन की कीमतें रिकॉर्ड लेवल पर" href="
https://ift.tt/BAKLH1U" target="">Air Travel To Be Costly: महंगा होगा हवाई सफर, तेल कंपनियों की 2 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ हवाई ईंधन की कीमतें रिकॉर्ड लेवल पर</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/WPJGX0H
comment 0 Comments
more_vert