
<p style="text-align: justify;"><strong>Manoj Bajpayee Poem Bhagwan Aur Khuda:</strong> देश में पिछले कुछ दिनों से कई जगहों पर सांप्रदायिक हिंसा घटनाएं देखने को मिली हैं. मध्य प्रदेश का खरगौन हो या देश की राजधानी दिल्ली हर जगह माहौल खराब हो रहा है. सोशल मीडिया पर भी लोग इन घटनाओं को लेकर अपनी अपनी राय जाहिर कर रहे हैं. इन सब के बीच अभिनेता मनोज बाजपेयी की एक कविता इन दिनों जमकर वायरल हो रही है.</p> <p style="text-align: justify;">निर्देशक और लेखक मिलाप ज़ावेरी ने अपने ट्विटर हैंडल पर मनोज वाजपेयी द्वारा पढ़ी गई कविता साझा की है. कविता का शीर्षक है 'भगवान और खुदा'. इस कविता को मिलाप ज़ावेरी ने लिखा है. उनके मुताबिक ये कविता 2020 में लिखी गई थी. हिंदू मुस्लिम एकता को लेकर लिखी गई कविता लोगों को खूब पसंद आ रही है. </p> <p style="text-align: justify;">इस वीडियो को टी सीरीज़ ने अपने बैनर के साथ रिलीज़ किया है. इस वीडियो की शुरुआत शंखनाद, अज़ान और मंदिर में घंटी के बजने की आवाज़ के साथ होती है और फिर मनोज बाजपेयी की आवाज़ में कविता की शुरुआत होती है. वीडियो करीब 2 मिनट 20 सेकेंड का है. इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="
https://twitter.com/hashtag/BhagwanAurKhuda?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#BhagwanAurKhuda</a> written and conceptualised by me in 2020 and performed so brilliantly by the legendary <a href="
https://twitter.com/BajpayeeManoj?ref_src=twsrc%5Etfw">@BajpayeeManoj</a> whose presence, performance, narration still gives me goosebumps. An important message for our nation. For all Indians and all humans🙏 <a href="
https://twitter.com/TSeries?ref_src=twsrc%5Etfw">@TSeries</a> <a href="
https://t.co/b23NuGjo6C">
pic.twitter.com/b23NuGjo6C</a></p> — Milap (@MassZaveri) <a href="
https://twitter.com/MassZaveri/status/1516474609503068162?ref_src=twsrc%5Etfw">April 19, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">वीडियो में मनोज बाजपेयी कहते हैं, "भगवान और खुदा आपस में बात कर रहे थे, मंदिर और मस्जिद के बीच चौराहे पर मुलाकात कर रहे थे. कि हाथ जोड़े हुए हों या दुआ में उठे, कोई फर्क नहीं पड़ता है. कोई मंत्र पढ़ता है तो कोई नमाज पढ़ता है. इंसान को क्यों नहीं आती शर्म है, जब वो बंदूक दिखाकर के पूछता है कि क्या तेरा धर्म है. उस बंदूक से निकली गोली ना <a title="ईद" href="
https://ift.tt/GhD47YV" data-type="interlinkingkeywords">ईद</a> देखती है ना होली, सड़क पे बस सजती है बेगुनाह खून की <a title="होली" href="
https://ift.tt/leFfgPZ" data-type="interlinkingkeywords">होली</a>. भगवान और खुदा आपस में बात कर रहे थे, मंदिर और मस्जिद के बीच किसी चौराहे पर मुलाकात कर रहे थे.</p> <p><strong><a title="Casting Couch in Bollywood: कास्टिंग काउच पर ईशा कोप्पिकर ने सुनाया हैरान करने वाला किस्सा, कहा- मैं बुरी तरह टूट गई थी जब.." href="
https://ift.tt/TlboAQi" target="_blank" rel="noopener">Casting Couch in Bollywood: कास्टिंग काउच पर ईशा कोप्पिकर ने सुनाया हैरान करने वाला किस्सा, कहा- मैं बुरी तरह टूट गई थी जब..</a></strong></p> <p><strong><a title="Sidharth Malhotra Kiara Advani: शादी की खबरों के बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का हुआ ब्रेकअप, सामने आई ये बड़ी वजह!" href="
https://ift.tt/P9tYS7n" target="_blank" rel="noopener">Sidharth Malhotra Kiara Advani: शादी की खबरों के बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का हुआ ब्रेकअप, सामने आई ये बड़ी वजह!</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/YZ5hVan
comment 0 Comments
more_vert