
<p style="text-align: justify;"><strong>Jodhpur News: </strong>जोधपुर शहर में कोरोना काल के दौरान कई लावारिस लोगों की जान गई. शहर में पिछले 3 साल में 1136 लावारिस लोग अपनी जान गवां चुके हैं. इन लावारिस लोगों के अंतिम संस्कार कर कोरोना संक्रमण के चलते 3 सालों तक इकट्ठा कर संजो के रखी गई अस्थियों के विसर्जन के लिए ले जाए जा रहा है. पिछले 98 वर्षों से सूर्यनगरी में मानव सेवा तथा परमार्थ कार्य के पर्याय बन चुके हिंदू सेवा मंडल की ओर से समय पर परमार्थ और समाज सेवा के कार्य किए जाते रहे हैं. हिंदू सेवा मंडल द्वारा ही सभी 1136 लावारिस लोगों के अस्थियों का हरिद्वार में विसर्जन किया जाएगा. इससे पूर्व शनिवार को आज भजन संध्या होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>3 वर्षों में 1136 लोगों का हुआ अंतिम संस्कार<br /></strong>हिन्दू सेवा मंडल सचिव विष्णुचंद प्रजापत ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में कोरोना काल तथा विभिन्न हादसों में मारे गए 1136 लावारिस शवों की अस्थियां सिवांची गेट स्थित हिंदू सेवा मंडल के स्वर्गाश्रम स्थित अस्थि बैंक में एकत्रित हुई है. मण्डल के कार्यकताओं की देखरेख में पूजा अर्चना विधि विधान से पं. विजय दत्त पुरोहित के मंत्रोचारण के साथ अस्थि संचय एवं पैकिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है. इन लावारिश लोगों की आत्मा की शांति व मोक्ष प्राप्ति के लिए मंडल के 21 सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार सुबह हरिद्वार के लिए रवाना होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आज दिवंगतों के याद में भजन संध्या</strong><br />आज शाम 6 बजे से घंटाघर स्थित मंडल कार्यालय के सामने ‘एक शाम दिवंगत आत्माओं के नाम’ भजन संध्या होगी. भजन संध्या में ख्यातनाम कलाकार कालूराम प्रजापति, त्रिलोकसिंह नगसा, महेंद्र सिंह पंवार, गजेंद्र राव, गीता मेवाड़ा, रामकिशोर दाधीच, मंजू डागा सहीत कई कलाकार भक्तिरस की सरिता बहाएंगे. इस दौरान लावारिस शवों की अस्थियों को आमजन के दर्शनार्थ रखा जाएगा, जिसमें शहरवासी पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करेंगे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>अस्थि विसर्जन को कल होंगे रवाना</strong><strong><br /></strong>संस्कार मंत्री राकेश गौड़ के अनुसार 24 अप्रैल रविवार सुबह विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद 21 सदस्य दल हरिद्वार के लिए रवाना होगा. दल में का. प्रधान महेश जाजडा, प्रधानमंत्री कैलाश जाजू, उपप्रधान लख्मीचंद किशनानी, सचिव विष्णुचन्द्र प्रजापत, संस्कार मंत्री राकेष गौड, कोषाध्यक्ष राकेश सुराणा, गौरीशंकर गांधी, स्वयंसेवक मंत्री ताराचंद शर्मा, डॉ. भैरुप्रकाश दाधीच, नरेंद्र गहलोत गोविन्दसिंह राठौड, प्रेमराज खींवसरा, दिनेश कुमार रामावत, सुरेंद्र सिंह सांखला, मदन सैन, यतिन्द्र प्रजापत आदि शामिल होंगे. यह दल 25 अपै्रल को हरिद्वार पहुचकर 26 अपे्रल एकादशी के दिन विधि विधान से पूजा अर्चना कर सभी अस्थियों को मॉ गंगा की गोद में विसर्जन करेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p class="article-title " style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/ZkzmseE News: कोटा में चालान को लेकर सीआई और महिला के बीच हुआ जमकर विवाद, थप्पड़ चलते ही बढ़ा हंगामा</a></strong></p> <p class="article-title " style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/we1SdZY News: बचपन का दोस्त ही बन गया दोस्त का कातिल, खाना छीनकर खाने पर पत्थर मार-मारकर की हत्या</a></strong></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://ift.tt/YZ5hVan
comment 0 Comments
more_vert