Jahangirpuri Violence: असलम और अंसार की पुलिस रिमांड दो दिन और बढ़ी, अब तक 23 आरोपियों की गिरफ्तारी
<p style="text-align: justify;">दिल्ली में जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के मामले में मुख्य आरोपी असलम और अंसार की पुलिस रिमांड बढ़ा दी गई है. रोहिणी कोर्ट ने आरोपी असलम और अंसार की पुलिस रिमांड को अब दो दिन और बढ़ा दिया है. कल दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा था कि इन दोनों ने ही दिल्ली में हिंसा की साजिश रची थी, जिसके बाद कोर्ट ने अदालत में किए गए 14 आरोपियों में से 12 को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, जबकि इन दोनों को 1 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था.</p> <p style="text-align: justify;">सोमवार को एक दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद अंसार और असलम को कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद कोर्ट ने दोनों आरोपियों की पुलिस रिमांड को दो और दिन बढ़ा दिया है. न्यायिक हिरासत में भेजे गए चार लड़कों की तरफ से पेश हुए वकील राकेश कौशिक और राजेश कौशिक के मुताबिक अंसार और असलम की पुलिस रिमांड दो दिन बढ़ा दी गई है. वकील के मुताबिक शोभा यात्रा निकालने वाले लड़के निर्दोष हैं और उन्हें कॉमन FIR में नाम दे दिया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं सोमवार को दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने कहा कि जहांगीरपुरी हिंसा के सिलसिले में अब तक दोनों समुदायों के 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इसमें शामिल लोगों को वर्ग, पंथ या धर्म के आधार पर बख्शा नहीं जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;">पुलिस प्रमुख ने इन दावों का भी खंडन किया कि हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान जहांगीरपुरी की एक स्थानीय मस्जिद में भगवा झंडा फहराने का प्रयास किया गया था. उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कुछ लोग स्थिति को तनावपूर्ण बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने की कोशिश कर रहे है. उन्होंने लोगों से इन पर ध्यान न देने की अपील की.</p> <p style="text-align: justify;">पुलिस आयुक्त ने कहा कि शनिवार को हुईं हिंसक झड़पों की जांच अपराध शाखा को सौंप दी गई है और इसे सिलसिले में 14 टीमों का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि चार फोरेंसिक टीमों ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा किये हैं. अस्थाना कहा कि सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल जानकारी के विश्लेषण के माध्यम से सभी कोणों से मामले की जांच की जाएगी.</p> <p>ये भी पढ़ें - </p> <p><strong> <a title="महाराष्ट्र में धार्मिक जगहों पर इजाजत के बाद ही लगाया जा सकेगा लाउडस्पीकर, विवादों के बीच उद्धव सरकार का बड़ा फैसला" href="https://ift.tt/7oERiJe" target="">महाराष्ट्र में धार्मिक जगहों पर इजाजत के बाद ही लगाया जा सकेगा लाउडस्पीकर, विवादों के बीच उद्धव सरकार का बड़ा फैसला</a></strong></p> <p><strong><a title="CNG की बढ़ती कीमतों से परेशान ओला-उबर, ऑटो-टैक्सी की आज से दिल्ली में हड़ताल, 10 हजार RTV के चक्कों पर भी ब्रेक" href="https://ift.tt/MZ1AYmK" target="">CNG की बढ़ती कीमतों से परेशान ओला-उबर, ऑटो-टैक्सी की आज से दिल्ली में हड़ताल, 10 हजार RTV के चक्कों पर भी ब्रेक</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/zFnP6Kk
comment 0 Comments
more_vert