<p style="text-align: justify;"><strong>IRCTC Tour Delhi Shirdi Flight Package:</strong> अगर आप गर्मियों की छुट्टी में शिरडी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इसके लिए आप आईआरसीटीसी के स्पेशल टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं. बता दें कि भारतीय रेलवे का टूरिज्म पार्टनर IRCTC समय-समय पर लोगों को लिए कई तरह के टूर पैकेज लेकर आता रहता है. इन पैकेज का लाभ उठाकर आप आसानी से कम शुल्क में देश के अलग-अलग भाग में घूम सकते हैं. इन पैकेज में यात्री के जाने-आने से लेकर ठहरने और खाने-पीने तक की व्यवस्था रहती है.</p> <p style="text-align: justify;">अगर आप भी इस गर्मी की छुट्टी शिरडी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी एक बेहद खास प्लान लेकर आया है. इस प्लान का नाम है आईआरसीटीसी दिल्ली शिरडी फ्लाइट पैकेज (IRCTC Delhi Shirdi Flight Package). अगर आपके पास भी छुट्टियों की कमी है फिर भी आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस पैकेज का लाभ उठा सकते हैं. तो चलिए डिटेल में इस पैकेज के बारे में जानते हैं-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आईआरसीटीसी दिल्ली शिरडी फ्लाइट पैकेज की खास बातें-</strong><br />इस पैकेज में यात्री को राजधानी दिल्ली से शिरडी और फिर शिरडी से दिल्ली फ्लाइट से आने की सुविधा मिलेगी.<br />इस पैकेज में आपको पिक अप और ड्रॉप की फैसिलिटी भी शिरडी में मिलेगी.<br />इस पैकेज में सभी यात्रियों को ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर तीनों की सुविधाएं मिलेगी.<br />आपको फ्लाइट से उतरने के बाद ट्रैवल करने के लिए एसी गाड़ी की सुविधा मिलेगी.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en" style="text-align: justify;">Pay a visit to the holy shrine of Sai Baba in <a href="
https://twitter.com/hashtag/Shirdi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Shirdi</a> and seek divine blessings with your entire family. To book this air tour package starting at Rs. 15,760/-pp*, visit <a href="
https://ift.tt/JhbIoVa>. *T&C Apply<a href="
https://twitter.com/AmritMahotsav?ref_src=twsrc%5Etfw">@AmritMahotsav</a></p> — IRCTC (@IRCTCofficial) <a href="
https://twitter.com/IRCTCofficial/status/1510910065980866568?ref_src=twsrc%5Etfw">April 4, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>आईआरसीटीसी दिल्ली शिरडी फ्लाइट पैकेज का शेड्यूल-</strong><br />IRCTC ने इस पैकेज को दो दिन के लिए शेड्यूल किया है. पहला है 23 अप्रैल 2022 और दूसरा 14 मई 2022.<br />इस पैकेज में दिन में 12 बजें 23 अप्रैल को फ्लाइट से दिल्ली से शिरडी पहुंचेंगे.<br />इसके बाद उन्हें शानदार होटल में स्टे करने का मौका मिलेगा.<br />लंच के बाद शनि शिंगणापुर जाकर भी दर्शन कर सकते हैं. इसके बाद शाम तक वापस आकर रात भर होटल में रुके सुबह शिरडी के दर्शन करने श्रद्धालु जा सकते हैं.<br />दर्शन करने के बाद लंच और फिर फ्लाइट से दिल्ली से वापस आ जाएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आईआरसीटीसी दिल्ली शिरडी फ्लाइट पैकेज का शुल्क-</strong><br />सिंगल यात्री-16,970 रुपये<br />दो यात्री (प्रति व्यक्ति)-15,960 रुपये<br />तीन यात्री (प्रति व्यक्ति)-15,760 रुपये</p> <p style="text-align: justify;">आईआरसीटीसी दिल्ली शिरडी फ्लाइट पैकेज का लाभ उठाने के लिए आप
https://ift.tt/WTJSiEg की वेबसाइट पर जाकर इस पैकेज के बारे में और जानकारी और बुकिंग करा सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/XF7pb9w Yatra 2022: इस तारीख से शुरू हो रहा अमरनाथ यात्रा का रजिस्ट्रेशन, यह है आवेदन का आसान तरीका</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/business/business-idea-pottery-business-with-investment-of-50-thousand-rupees-you-will-get-30-thousand-income-per-month-know-details-2097768"><strong>गर्मियों के मौसम में शुरू करें यह शानदार बिजनेस, कम निवेश में मिलेगा ज्यादा रिटर्न</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/lwfuYAi
comment 0 Comments
more_vert