MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

IPL 2022: डेथ ओवर्स के 'बादशाह' हैं महेंद्र सिंह धोनी, माही के ये रिकॉर्ड्स तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए नहीं होगा आसान

sports news

<p>आईपीएल 2022 के दौरान कई रिकॉर्ड्स टूटेंगे और कई ऐतिहासिक पल भी देखने को मिल सकते हैं. लेकिन जब भी डेथ ओवर्स की बात आएगी, हमेशा महेंद्र सिंह धोनी का नाम पहले आएगा. धोनी आईपीएल में डेथ ओवर्स के बादशाह हैं और वे यह बात कई बार साबित कर चुके हैं. यहां तक की आंकडे़ भी इस बात की गवाही देते हैं. धोनी ने 15 से लगाकर 20वें ओवर तक डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.</p> <p>धोनी ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ गुरुवार को खेले गए मैच में नाबाद 16 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 6 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और एक छक्के लगाए थे. उन्होंने आईपीएल में 15वें, 16वें, 17वें, 18वें, 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. वे आईपीएल इतिहास में डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. माही ने आईपीएल के 20वें ओवर में अब तक कुल 627 रन बनाए हैं. यह आखिरी ओवरों की लिस्ट में सबसे ज्यादा रन हैं.</p> <p>चेन्नई के पूर्व कप्तान धोनी ने 15वें ओवर में 444 रन, 16वें ओवर में 482 रन, 17वें ओवर में 574 रन, 18वें ओवर में 620 रन और 19वें में 627 रन बनाए हैं. इस तरह उन्होंने 20वें ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. धोनी ने आखिरी ओवर में 627 रन बनाए हैं.</p> <p><strong>आईपीएल में डेथ ओवर्स में प्रत्येक ओवर में सर्वाधिक रन :-</strong></p> <ul> <li>15वां ओवर - एमएस धोनी (444)</li> <li>16वां ओवर - एमएस धोनी (482)</li> <li>17वां ओवर - एमएस धोनी (574)</li> <li>18वां ओवर - एमएस धोनी (609)</li> <li>19वां ओवर - एमएस धोनी (620)</li> <li>20वां ओवर - एमएस धोनी (627)</li> </ul> <p><strong>यह भी पढ़ें : <a href="https://ift.tt/v53eLZI vs PBKS: पंजाब से भिड़ने के लिए तैयार है कोलकाता, रहाणे का ये शॉट देखकर गेंदबाजों के उड़ जाएंगे होश! </a></strong></p> <p><a href="https://ift.tt/AYk13yf 2022: सूर्यकुमार यादव की वापसी को लेकर जहीर खान ने दी बड़ी खबर, जानिए कब से खेलते हुए आएंगे नजर</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/WPJGX0H