MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

IPL 2022: पंजाब किंग्स के लिए बेहद अहम है यह खिलाड़ी, अकेले दम पर जिता सकता है खिताब

sports news

<p style="text-align: justify;">इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न का घमासान जारी है. सभी 10 टीमें खिताब जीतने के लिए जंग लड़ रही हैं. भले ही आईपीएल के इतिहास में पंजाब किंग्स ने अभी तक खिताब नहीं जीता है, लेकिन इस सीज़न यह टीम चैंपियन बन सकती है. दरअसल, इंग्लैंड के स्पिन ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन अकेले दम पर टीम को खिताब जिता सकते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>11.50 करोड़ में बिके थे लिविंगस्टोन</strong></p> <p style="text-align: justify;">लियाम लिविंगस्टोन की विस्फोटक बल्लेबाज़ी और स्पिन गेंदबाजी को देखते हुए पंजाब किंग्स ने उन्हें आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस सीज़न के तीन मैचों में लिविंगस्टोन अब तक 168.97 के स्ट्राइक रेट से 98 रन बना चुके हैं. इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है. टूर्नामेंट में लिविंगस्टोन के बल्ले से अब तक आठ छक्के निकल चुके हैं. इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने दो विकेट भी लिए हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>टी20 क्रिकेट के स्पेशलिस्ट माने जाते हैं लिविंगस्टोन</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि लियाम लिविंगस्टोन टी20 क्रिकेट के स्पेशलिस्ट माने जाते हैं. इस फॉर्मेट के 170 मैचों में लिविंगस्टोन के नाम 144.55 के स्ट्राइक रेट से 4208 रन हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और 24 अर्धशतक निकले. इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने 71 विकेट भी झटके हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बड़ी हिट लगाने में माहिर हैं लिविंगस्टोन</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि लियाम लिविंगस्टोन की खासियत अटैकिंग क्रिकेट खेलना है. वह बड़ी हिट लगाने के लिए जाने जाते हैं. टी20 क्रिकेट में उनके बल्ले से अब तक 251 छक्के और 293 चौके निकल चुके हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल के 17 मैचों में वह 20 छक्के जड़ चुके हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/pQ7ai1z 2022: KKR के खिलाफ कैसी बल्लेबाज़ी करते हैं रोहित शर्मा, आंकड़ों से हुआ ये खुलासा</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/azVbLeO 2022: राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, यह दिग्गज खिलाड़ी चोट के कारण टूर्नामेंट से हुआ बाहर</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/HK73w9T