<p style="text-align: justify;">IPL में हर साल 'इमर्जिंग प्लेयर ऑफ दी सीजन' अवॉर्ड दिया जाता है. BCCI यह अवॉर्ड उस खिलाड़ी को देती है, जो उस सीजन में सबसे बेहतर प्रदर्शन करता है और जिसमें भविष्य में इंटरनेशनल क्रिकेट का सितारा बनने की क्षमता होती है. पिछले साल यह अवॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को मिला था. <em><strong>इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड को हासिल करने के लिए इन चार शर्तों को पूरी करना होता है..</strong></em></p> <p style="text-align: justify;">1. IPL में 25 या 25 से कम मैच खेले हो.<br />2. इंटरनेशनल करियर में 5 या 5 से कम टेस्ट और 20 या 20 से कम वनडे खेले हो.<br />3. IPL में पहले कभी भी इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड नहीं मिला हो.<br />4. एक अप्रैल 1995 के बाद जन्म हुआ हो.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>IPL में ऐसे बदलता गया इस अवॉर्ड का नाम</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">IPL 2008 में इसे 'बेस्ट अंडर-19 प्लेयर' को दिया गया.</li> <li style="text-align: justify;">IPL 2009 और 2010 में यह 'बेस्ट अंडर-23 प्लेयर' को दिया जाने लगा. तब इसे 'अंडर-23 सक्सेस ऑफ दी टूर्नामेंट' कहा गया.</li> <li style="text-align: justify;">IPL 2011 और 2012 में इस अवॉर्ड को 'राइजिंग स्टार ऑफ दी ईयर' कहा जाने लगा.</li> <li style="text-align: justify;">IPL 2013 में इसे 'बेस्ट यंग प्लेयर ऑफ दी सीजन' कहा गया.</li> <li style="text-align: justify;">IPL 2014 से इस अवॉर्ड को 'इमर्जिंग प्लेयर ऑफ दी ईयर' कहा जाने लगा.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="SRH vs LSG: मैच के बाद भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं 'नेशनल क्रश' काव्या मारन, अब उदासीभरी तस्वीरें हो रही वायरल " href="
https://ift.tt/PytWbfw" target="">SRH vs LSG: मैच के बाद भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं 'नेशनल क्रश' काव्या मारन, अब उदासीभरी तस्वीरें हो रही वायरल </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="कौन हैं विराट कोहली के फेवरेट खिलाड़ी और किस लम्हे ने तोड़ दिया था उनका दिल? जानिए पूर्व कप्तान से जुड़ी कुछ खास बातें " href="
https://ift.tt/CPxf0FL" target="">कौन हैं विराट कोहली के फेवरेट खिलाड़ी और किस लम्हे ने तोड़ दिया था उनका दिल? जानिए पूर्व कप्तान से जुड़ी कुछ खास बातें </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/HK73w9T
comment 0 Comments
more_vert