MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

IPL 2022: सूर्यकुमार यादव की वापसी को लेकर जहीर खान ने दी बड़ी खबर, जानिए कब से खेलते हुए आएंगे नजर

sports news

<p style="text-align: justify;">मुंबई इंडियंस के क्रिकेट निदेशक जहीर खान ने शुक्रवार को पुष्टि की है कि उनके धुआंधार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव शनिवार को होने वाले डीवाई पाटिल स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2022 के दूसरे मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध होंगे. फरवरी में कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के तीसरे टी20 के दौरान उनको चोट लग गई थी, जिसके कारण यादव दिल्ली के खिलाफ पहला मैच नहीं खेल पाए थे.</p> <p style="text-align: justify;">जहीर खान ने कहा, "हां, सूर्यकुमार चयन के लिए उपलब्ध है. जैसा कि मैंने पहले कहा, वह अभ्यास कर रहे हैं, इसलिए यह ऐसी चीज है जिसका हम सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वह एक रिटेन्ड खिलाड़ी है और टीम का एक प्रमुख सदस्य रहे हैं. इस समय मैं बस इतना ही साझा कर सकता हूं."</p> <p style="text-align: justify;">खान ने यह भी पुष्टि की है कि विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन शार्दुल ठाकुर की यॉर्कर गेंद पर चोटिल होने के बाद भी चयन के लिए उपलब्ध हैं. उन्होंने आगे बताया, "ईशान बिल्कुल ठीक है. वह नियमित रूप से अभ्यास कर रहे हैं. हमारे बीच एक अंतर था, इसलिए जाहिर है कि इससे उसे इस मैच की तैयारी करने में भी मदद मिली है. वह पूरी तरह से फिट और उपलब्ध हैं."</p> <p style="text-align: justify;">मुंबई ने अपना पहला मैच दिल्ली से चार विकेट से गंवा दिया था और जहीर ने जोर देकर कहा कि पांच बार की चैंपियन राजस्थान के खिलाफ वापसी करेगी. जहीर खान ने कहा, "हम जो विकल्प ले सकते हैं, उसके बारे में बहुत सारी रचनात्मक बातचीत हुई है. पहला मैच हमेशा मुश्किल होता है और हर कोई पारंपरिक रूप से जानता है कि हम टूर्नामेंट के पहले मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं."</p> <p style="text-align: justify;">टूर्नामेंट में अब तक ओस ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. कुल योग का बचाव करते हुए खासकर लाइटस के नीचे गेंदबाजों को गेंद को पकड़ने में मुश्किल होती है. लेकिन खान को लगता है कि गेंदबाजों को ओस की चुनौती के लिए खुद को ढालना होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="https://ift.tt/v53eLZI vs PBKS: पंजाब से भिड़ने के लिए तैयार है कोलकाता, रहाणे का ये शॉट देखकर गेंदबाजों के उड़ जाएंगे होश!</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/BKmRukD 2022: लसिथ मलिंगा ने खुद का रिकॉर्ड टूटने पर किया रिएक्ट, लखनऊ के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे ब्रावो</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/WPJGX0H