MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

IPL 2022: लसिथ मलिंगा ने खुद का रिकॉर्ड टूटने पर किया रिएक्ट, लखनऊ के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे ब्रावो

sports news

<p style="text-align: justify;">आईपीएल 2022 के 7वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया. इस मुकाबले में ड्वेन ब्रावो ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. ब्रावो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. उन्होंने लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ा. मलिंगा ने खुद का रिकॉर्ड टूटने पर रिएक्ट किया है. उन्होंने ब्रावो की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें अभी और आगे बढ़ना है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 210 रन बनाए. इसके जवाब में लखनऊ ने 19.3 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. लखनऊ की पारी के दौरान ब्रावो ने दीपक हूडा को आउट किया. दीपक 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर 13 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए. इस तरह ब्रावो ने आईपीएल करियर का 171वां विकेट लिया और मलिंगा को पीछे छोड़ दिया.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">मलिंगा ने ब्रावो के रिकॉर्ड तोड़ने पर तारीफ की है. उन्होंने ट्वीट के जरिए ब्रावो की तारीफ की है. उन्होंने लिखा, 'मोर टू गो यंग मैन!'</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Bravo is a CHAMPION🕺🏻<br />Congratulations on becoming the highest wicket-taker in IPL history mate <a href="https://twitter.com/DJBravo47?ref_src=twsrc%5Etfw">@DJBravo47</a>👏<br />More to go young man!🤩<a href="https://twitter.com/hashtag/IPL2022?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#IPL2022</a></p> &mdash; Lasith Malinga (@ninety9sl) <a href="https://twitter.com/ninety9sl/status/1509597605957103618?ref_src=twsrc%5Etfw">March 31, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि ब्रावो ने 153 मैचों में 171 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने दो बार 4-4 विकेट लिए हैं. जबकि मलिंगा ने 122 मैचों में 170 विकेट लिए हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अमित मिश्रा हैं. अमित ने 154 मैचों में 166 विकेट हासिल किए हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="https://ift.tt/4CwZsOj में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने ड्वेन ब्रावो, इस दिग्गज को छोड़ा पीछे</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/mup1bM6 vs CSK: रविन्द्र जडेजा ने ओस पर फोड़ा हार का ठीकरा, खराब फील्डिंग पर भी हुए नाराज</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/WPJGX0H