<p style="text-align: justify;">IPL में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 211 रन के लक्ष्य को हासिल किया. यह IPL के इतिहास में चौथा सबसे बड़ा सफल रन चेज रहा. केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक के बीच पहले विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी और फिर एविन लेविस और आयुष बदोनी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत LSG यह विशाल लक्ष्य हासिल कर सकी.<em><strong> यहां पढ़ें, IPL के टॉप-3 रन चेज..</strong></em></p> <p style="text-align: justify;"><strong>1. राजस्थान रॉयल्स के नाम दर्ज है IPL का सबसे बड़ा सफल रन चेज़</strong><br />IPL 2020 के नौवें मैच में राजस्थान ने पंजाब किंग्स के खिलाफ IPL का सबसे बड़ा सफल रन चेज़ का रिकॉर्ड बनाया था. इस मैच में पंजाब ने पहले खेलते हुए मयंक अग्रवाल की शतक और केएल राहुल के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 223 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने स्टीव स्मिथ (50), संजू सैमसन (85) और राहुल तेवतिया (53) की ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत 19.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया था. इस मैच में राजस्थान ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>2. मुंबई इंडियंस ने IPL 2021 में किया था दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज़</strong><br />IPL 2021 के 27वें मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फाफ डुप्लेसिस (50), मोईन अली (58) और अंबाती रायडू (72) की दमदार पारियों की बदौलत 4 विकेट पर 218 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई ने अपने सलामी बल्लेबाजी की मजबूत शुरुआत और बाद में कीरोन पोलार्ड के 34 गेंद पर धमाकेदार 87 रन की बदौलत आखिरी गेंद पर 219 रन का लक्ष्य हासिल किया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>3. पहले सीजन में राजस्थान ने किया था कमाल</strong><br />IPL के पहले सीजन में ही सबसे बड़ा सफल रन चेज करने का रिकॉर्ड राजस्थान ने अपने नाम कर लिया था. IPL 2008 के 9वें मुकाबले में डेक्कन चार्जर्स ने एंड्र्यू सायमंड्स के धमाकेदार 117 रन की पारी की बदौलत 214 रन बना डाले थे. जवाब में ग्रीम स्मिथ के 71 और युसूफ पठान के 61 रन की पारियों ने राजस्थान को जीत के करीब पहुंचा दिया था. आखिरी में शेन वॉर्न ने 9 गेंद पर ताबड़तोड़ 22 रन बनाकर अपनी टीम को मैच में जीत दिला दी थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="राजस्थान रॉयल्स ने शेयर किया वीडियो, मैदान में उतरने से पहले टीम ने ऐसे किया था शेन वॉर्न को याद " href="
https://ift.tt/RjLd6Ky" target="">राजस्थान रॉयल्स ने शेयर किया वीडियो, मैदान में उतरने से पहले टीम ने ऐसे किया था शेन वॉर्न को याद </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IPL 2022: शेन वॉटसन का SRH के टीम प्रबंधन पर बड़ा बयान, बोले- 'कुछ तो गड़बड़ है' " href="
https://ift.tt/6ehTv3f" target="">IPL 2022: शेन वॉटसन का SRH के टीम प्रबंधन पर बड़ा बयान, बोले- 'कुछ तो गड़बड़ है' </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/WPJGX0H
comment 0 Comments
more_vert