<p style="text-align: justify;"><strong>GT vs RCB, Pradeep Sangwan:</strong> मुंबई के ब्रेबौर्न स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2022 का 43वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में गुजरात के लिए 31 साल के लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान ने डेब्यू किया. गुजरात टाइटंस के लिए अपने पहले ही मैच में सांगवान ने दो विकेट चटकाए. उन्होंने फाफ डू प्लेसिस को जीरो पर आउट किया. जानिए आखिर कौन हैं प्रदीप सांगवान और विराट कोहली के साथ उनका क्या है रिश्ता.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कोहली की कप्तानी में खेले थे 2008 अंडर19 विश्व कप</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि प्रदीप सांगवान 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में अंडर19 विश्व कप खेले थे. इस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच विकेट लेकर उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. सांगवान को कैप्टन्स बॉलर कहा जाता था. वह महत्वपूर्ण समय में विकेट निकालकर देते थे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>दिल्ली के लिए किया आईपीएल डेब्यू</strong></p> <p style="text-align: justify;">प्रदीप सांगवान ने 2008 में दिल्ली के साथ अपना आईपीएल डेब्यू किया. आईपीएल 2008 में सांगवान को सात मैच खेलने का मौका मिला. इस दौरान उन्होंने पांच विकेट लिए. इसके बाद 2009 में 10 और 2010 में सांगवान ने 14 विकेट चटकाए. हालांकि, इसके बाद दिल्ली ने उन्हें रिलीज़ कर दिया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>2013 में लगा बैन</strong></p> <p style="text-align: justify;">आईपीएल 2012 में प्रदीप सांगवान कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में शामिल हुए. हालांकि, उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने का ही मौका मिला. इसके बाद बीसीआई ने प्रदीप को 15 महीनों के लिए बैन कर दिया. वह डोप टेस्ट में पॉजिटिव आए थे. </p> <p style="text-align: justify;">बैन के बाद 2015-16 रणजी सीजन में प्रदीप सांगवान ने 32 विकेट चटकाए. इसके बाद 2016 और 2017 में वह गुजरात लायंस के लिए आईपीएल में खेले. हालांकि, इस दौरान उन्हें सिर्फ सात मैच खेलने का मौका ही मिला. 2018 में वह आखिरी बार आईपीएल में खेले थे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>4 साल बाद की वापसी</strong></p> <p style="text-align: justify;">आज प्रदीप सांगवान ने चार साल बाद आईपीएल में वापसी की है. हालांकि, इससे पहले वह मुंबई इंडियंस की टीम का भी हिस्सा रहे. प्रदीप सांगवान के आईपीएल करियर की बात करें तो 40 मैचों में उनके नाम 37 विकेट हैं.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें- </strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/UwpEysX vs RCB: कोहली ने जड़ा अर्धशतक तो खुशी से झूम उठीं वाइफ अनुष्का, छक्के पर दिया ऐसा रिएक्शन</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/kasAp4S
comment 0 Comments
more_vert