<p style="text-align: justify;">इंडियन प्रीमियर लीग का 10वां मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा. यह मैच शनिवार शाम 7:30 बजे से पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. गुजरात टाइटंस ने अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया था. दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने पहले मैच में मुंबई को हरा दिया था. दोनों ही टीमें इस मैच में अपनी जीत की लय बरकरार रखने की कोशिश करेंगी. दिल्ली की कमान ऋषभ पंत के हाथों में है, तो गुजरात की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे हैं. दोनों टीमों में कई धुरंधर खिलाड़ी हैं, जिससे मैच बेहद रोमांचक रहने की संभावना है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>देखें पिच और वेदर रिपोर्ट </strong><br />एमसीए क्रिकेट स्टेडियम की सतह शुरुआत में बल्लेबाजों की मदद करती है, लेकिन खेल के आगे बढ़ने पर स्पिनर्स को पिच से मदद मिलती है. पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को पुणे के एमसीए स्टेडियम में पिच से ज्यादा फायदा होता है. दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम का सक्सेस रेट करीब 80 फीसदी है. मौसम की बात करें तो मैच के दिन तापमान करीब 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. खेल के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन</strong><br />पृथ्वी शॉ, टिम सीफर्ट, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन</strong><br />शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, डेविड मिलर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, विजय शंकर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, वरुण आरोन</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IPL 2022: RCB के लिए अच्छी खबर, टीम से जुड़े ग्लेन मैक्सवेल; जानें कब खेलेंगे पहला मैच" href="
https://ift.tt/zdSWjTN" target="">IPL 2022: RCB के लिए अच्छी खबर, टीम से जुड़े ग्लेन मैक्सवेल; जानें कब खेलेंगे पहला मैच</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IPL 2022: कायरन पोलार्ड ने छक्का मारकर तोड़ दिया मुंबई इंडियंस की बस का कांच, वायरल हो रहा वीडियो" href="
https://ift.tt/aUp3WTC" target="">IPL 2022: कायरन पोलार्ड ने छक्का मारकर तोड़ दिया मुंबई इंडियंस की बस का कांच, वायरल हो रहा वीडियो</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/WPJGX0H
comment 0 Comments
more_vert