
<p><strong>IPL 2022:</strong> इंडियन प्रीमियर लीग के 29वें मैच में आज शाम गुजरात टाइटंस (GT) की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगी. इन दोनों ने अपना पिछला मैच जीता था और टीमें अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेंगी. गुजरात टाइटंस ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराया था. अब तक गुजरात ने टूर्नामेंट में 5 में से 4 गेम जीते हैं और वर्तमान में अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज है. दूसरी तरफ चेन्नई लगातार 4 मैच हारकर अपना पिछला गेम जीतने में सफल रही. अब तक चेन्नई ने 5 में से केवल 1 मुकाबला जीता है. टीम इस मैच को जीतकर लय में वापस लौटना चाहेगी.</p> <p><strong>राशिद खान vs रविंद्र जडेजा</strong><br />गुजरात के स्टार स्पिनर राशिद खान मध्य ओवरों में काफी प्रभावी रहे है. वह लगातार पांच मैचों में विकेट लेने में कामयाब रहे हैं. लेकिन राशिद खान बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे. चेन्नई के कप्तान रविंद्र जडेजा के खिलाफ राशिद खान की कड़ी परीक्षा होगी. अभी तक जडेजा के बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले हैं और 5 मैचों में सिर्फ 66 रन बनाए हैं. ऐसे में राशिद और जडेजा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. </p> <p><strong>राहुल तेवतिया vs ड्वेन ब्रावो</strong><br />गुजरात के स्टार ऑलराउंडर राहुल तेवतिया इस सीज़न में काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने ड्वेन ब्रावो के खिलाफ 155 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं. राहुल तेवतिया को वेस्टइंडीज के अनुभवी गेंदबाज ने भी अपने तीनों मुकाबलों में आउट किया है. जब ये दोनों डेथ ओवरों की लड़ाई में एक-दूसरे का सामना करेंगे तो मैच बेहद रोमांचक हो जाएगा. </p> <p><strong>हार्दिक पांड्या vs महेश थीक्षाना</strong><br />गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने आखिरी गेम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 52 गेंदों में 87 रन बनाकर कप्तान की पारी खेली थी. कप्तान गति को जारी रखने की कोशिश करेंगे. दूसरी तरफ चेन्नई के महेश दीक्षाना इस सीजन में चेन्नई के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. इस मैच में पांड्या और थीक्षाना के बीच रोमांचक जंग देखने को मिलेगी.</p> <p><strong>यह भी पढ़ेंः <a title="PBKS vs SRH: पंजाब और हैदराबाद के मैच में ये 5 खिलाड़ी बना सकते हैं अनोखे रिकॉर्ड" href="
https://ift.tt/eLmw6vX" target="">PBKS vs SRH: पंजाब और हैदराबाद के मैच में ये 5 खिलाड़ी बना सकते हैं अनोखे रिकॉर्ड</a></strong></p> <p><strong><a title="IPL 2022: दिनेश कार्तिक की तूफानी बल्लेबाजी के फैन हुए कई दिग्गज, बोले- टी20 वर्ल्ड कप में मिलनी चाहिए जगह" href="
https://ift.tt/0jTOCxJ" target="">IPL 2022: दिनेश कार्तिक की तूफानी बल्लेबाजी के फैन हुए कई दिग्गज, बोले- टी20 वर्ल्ड कप में मिलनी चाहिए जगह</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ZQMgYJz
comment 0 Comments
more_vert