
<p style="text-align: justify;"><strong>Gujarat Titans vs Chennai Super Kings Playing 11:</strong> इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न का घमासान जारी है. आईपीएल 2022 में आज का दूसरा मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच शाम साढ़े सात बजे से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. जानिए इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पुणे में पहले खेलने वाली टीम को मिलती है जीत</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि इस सीज़न में पुणे में अब तक पांच मैच खेले हैं. इसमें से तीन मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं. दूसरी पारी में गेंदबाजों के लिए मैदान अच्छा रहा है. यहां ओस ने गेंदबाजों को परेशानी में नहीं डाला है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>चेन्नई के लिए आज फिर शिवम दुबे होंगे तुरुप का इक्का</strong></p> <p style="text-align: justify;">चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस सीज़न में शिवम दुबे ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है. शिवम दुबे ने इस सीज़न में अब तक पांच मैचों में 51.75 की औसत और 176.92 के स्ट्राइक रेट से 207 रन बनाए हैं. इस दौरान दुबे के बल्ले से 16 चौके और 13 छक्के निकले हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>रहमनुल्लाह गुरबाज गुजरात के लिए कर सकते हैं डेब्यू</strong></p> <p style="text-align: justify;">गुजरात टाइटंस के लिए इस सीज़न में अभी तक मैथ्यू वेड ने ओपनिंग की है, लेकिन वह लगातार फ्लॉप रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में आज अफगानिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज़ रहमनुल्लाह गुरबाज़ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. जेसन रॉय की जगह गुरबाज़ को टीम में शामिल किया गया था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन-</strong> रहमनुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी और यश दयाल. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन-</strong> रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महेश थीक्षाना और मुकेश चौधरी.</p> <p><strong>यह भी पढ़ेंः </strong></p> <p><strong><a title="GT vs CSK: गुजरात और चेन्नई के मुकाबले में हो सकती है रिकॉर्ड्स की बारिश, देखें आंकड़े" href="
https://ift.tt/xKyOqXR" target="">GT vs CSK: गुजरात और चेन्नई के मुकाबले में हो सकती है रिकॉर्ड्स की बारिश, देखें आंकड़े</a></strong></p> <p><strong><a title="RCB vs DC: विराट कोहली ने एक हाथ से पकड़ा कैच तो अनुष्का शर्मा ने दिया रिएक्शन, वायरल हो रहा वीडियो" href="
https://ift.tt/otzhqlS" target="">RCB vs DC: विराट कोहली ने एक हाथ से पकड़ा कैच तो अनुष्का शर्मा ने दिया रिएक्शन, वायरल हो रहा वीडियो</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ZQMgYJz
comment 0 Comments
more_vert