MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Greedy Idly Seller: रातों-रात लखपति बनने के लालच में इडली विक्रेता बना तस्कर, 5 करोड़ की व्हेल की उल्टी के साथ गिरफ्तार

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Mumbai Police Arrest Seller:</strong> &nbsp;मुंबई की आरे पुलिस ने एक शख्स को व्हेल की उल्टी (अम्बर ग्रीस) पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है. ये शख्स मुंबई की आरे कॉलोनी रॉयल पाम इलाके में अम्बर ग्रीस पदार्थ बेचने के लिए लाया था. जब्त की गई अम्बर ग्रीस की कीमत करीब 5 करोड़ रुपये है. पकड़ा गया आरोपी वसई इलाके का रहने वाला है. वह इडली सांभर विक्रेता है, लेकिन रातों रात लखपति बनने के लालच ने उसे जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया. पुलिस के अनुसार आरोपी को यह पदार्थ बेचने के बाद 50 लाख कमीशन मिलने वाला था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बेचता था इडली सांभर, बनना था करोड़पति</strong></p> <p style="text-align: justify;">रातों रात लखपति बनने के लालच में एक इडली बेचने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पकड़ा गया आरोपी शेडू रामन श्रीनिवासन वसई में रहकर इडली सांभर बेचने का काम करता था. लेकिन उसे किसी ने बताया कि अगर वह अम्बर ग्रीस बेचने का काम करेगा तो वह रातों रात लखपति हो सकता है. उसके बाद क्या था आरोपी शेडू ने अपने एक जान पहचान वाले से संपर्क किया और अवैध अमरग्रीस तस्करी के धंधे में कूद गया. शेडू उसे आरे कॉलोनी के रॉयल पाम इलाके में बेचने के इरादे से आया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पुलिस को शेडू के आने की जानकारी पहले ही मिल गई थी</strong></p> <p style="text-align: justify;">27 अप्रैल की दोपहर जैसे ही शेडू अपने साथ एक बैग में अम्बर ग्रीस लेकर आया पुलिस ने उसे दबोच लिया. दरअसल पुलिस को पहले ही जानकारी मिल गई थी कि शेडू इस इलाके में तस्करी के लिए आने वाला है. पुलिस यहां घात लगाए बैठी थी. पुलिस ने शेडू के पास से 2 किलो फ्रेश अम्बर ग्रीस बरामद किया जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. फिलहाल आरे पुलिस आरोपी शेडू से अम्बर ग्रीस सप्लाई करने वाले की जानकारी हासिल कर रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या होता है अम्बर ग्रीस</strong></p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि अंबरग्रीस पदार्थ समुन्द्र में व्हेल मछली की उल्टी से निकलती है. जिसका उपयोग महंगे परफ्यूम, सौन्दर्य प्रसाधन की सामग्री और महंगी दवाइयों को बनाने में किया जाता है. इसको बेचना और खरीदना अवैध है लेकिन उसके बावजूद लोग लाखो के लालच में इसका व्यवसाय करते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Rajasthan News: शारजाह से 'गुप्तांग' में छुपाकर 41 लाख रुपये का सोना जयपुर ला रहा था शख्स, जानें- कैसे पकड़ा गया" href="https://ift.tt/h8vX20o" target="">Rajasthan News: शारजाह से 'गुप्तांग' में छुपाकर 41 लाख रुपये का सोना जयपुर ला रहा था शख्स, जानें- कैसे पकड़ा गया</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Indore News: इंदौर में होटल से 51 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार, इंटरनेशनल मार्केट में कितनी है कीमत?" href="https://ift.tt/4Z1m6cP" target="">Indore News: इंदौर में होटल से 51 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार, इंटरनेशनल मार्केट में कितनी है कीमत?</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/kasAp4S