MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Dr Archana Sharma Case: गोठवाल की गिरफ्तारी पर BJP नेता का बयान- कांग्रेस अपनी नाकामियों पर डाल रही पर्दा

india breaking news
<p>राजस्थान के दौसा जिले में महिला डॉक्टर अर्चना शर्मा की मौत मामले में बीजेपी के प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल को गिरफ्तार किया गया है. बीजेपी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा जितेंद्र गोठवाल की गिरफ्तारी पर बात करते हुए कहा कि, मुझे डॉक्टर की मौत पर बेहद दुख है. हालांकि, जितेंद्र गोठवाल की गिरफ्तारी इशारा करती है कि, राजस्थान की कांग्रेस सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए पर्दा डालने का काम कर रही है.</p> <p>उन्होंने कहा कि, जितेंद्र गोठवाल घटनास्थल पर पहुंचे उससे कई घंटे पहले ही एफआईआर 302 के अंतर्गत पुलिस उन्हें गिरफ्तारी कर चुकी थी. रामलाल ने कहा कि, अगर जितेंद्र गोठवाल और अन्य भारतीय जनता पार्टी के नेता पर अस्पताल संचालकों के ऊपर या अन्य व्यक्तियों को डराने-धमकाने और पैसे की उगाही के आरोप लगे तो इनकी गिरफ्तारी करनी भी चाहिए. साथ ही कानूनी कार्रवाई भी करनी चाहिए.&nbsp;</p> <p><strong>कांग्रेस सरकार इनका सामना भी नहीं कर पा रही- रामलाल शर्मा&nbsp;</strong></p> <p>रामलाल आगे बोले, राजस्थान सरकार के नुमाइंदे जिनके ऊपर राजस्थान सरकार टिकी हुई है इनमें से कईयों ने अनेकों ऐसे कृत्य किए हैं जिनका कांग्रेस सरकार सामना भी नहीं कर पा रही है. इन्हीं कांग्रेस सरकार के विधायक सरेआम दिन दहाड़े बिजली विभाग के ऑफिस में जाते हैं. कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हैं धमकाते हैं, पिस्टल तानते हैं, उनकी गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है. उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस सरकार के एक विधायक के पुत्र पर पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज है. विधायक अपने पुत्र को निर्दोष होने का दावा करते हैं लेकिन अपने पुत्र को इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर के सामने पेश नहीं कर रहे हैं.&nbsp;</p> <p><strong>गिरफ्तारी होनी चाहिए- रामलाल शर्मा</strong></p> <p>कांग्रेस सरकार के ही कई विधायक राजस्थान की प्राकृतिक संपदा को लूटने का काम कर रहे हैं. उनके ऊपर संगीन आरोप हैं लेकिन इसके बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही. निष्पक्ष जांच में भारतीय जनता पार्टी को कोई आपत्ति नहीं है लेकिन निष्पक्ष जांच के नाम पर विषय को डाइवर्ट करना एकदम गलत और अनुचित है. रामलाल ने आगे कहा, भारतीय जनता पार्टी मांग करती है कि अगर पार्टी के नेताओं का हॉस्पिटल संचालकों को डराने, धमकाने, प्रलोभन और धन प्राप्त की कोई बातचीत है तो पुलिस कार्रवाई करे. लेकिन कांग्रेस सरकार के गुनाहों व पुलिस की नाकामियों को छिपाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करने वाले शासन व पुलिस महकमे के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करना चाहिए साथ ही उनकी गिरफ्तारी भी होनी चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="क्या राज्यसभा जाएंगे सीएम नीतीश कुमार? अब बिहार सरकार के मंत्री ने बताई सच्चाई" href="https://ift.tt/VzcbXL5" target="">क्या राज्यसभा जाएंगे सीएम नीतीश कुमार? अब बिहार सरकार के मंत्री ने बताई सच्चाई</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Punjab News: चंडीगढ़ पर पंजाब सरकार ने ठोंका दावा, भगवंत मान ने विधानसभा में पेश किया प्रस्ताव" href="https://ift.tt/q2bxNsz" target="">Punjab News: चंडीगढ़ पर पंजाब सरकार ने ठोंका दावा,&nbsp;</a><a title="भगवंत मान" href="https://ift.tt/NyswM95" data-type="interlinkingkeywords">भगवंत मान</a><a title="Punjab News: चंडीगढ़ पर पंजाब सरकार ने ठोंका दावा, भगवंत मान ने विधानसभा में पेश किया प्रस्ताव" href="https://ift.tt/q2bxNsz" target="">&nbsp;ने विधानसभा में पेश किया प्रस्ताव</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/WPJGX0H