MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Delhi Police arrested: दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात इनामी बदमाश, कौशल-बाली गैंग से संबंध

india breaking news
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>Delhi Police arrested:</strong> दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने कुख्यात गैंगस्टर कौशल/ नवीन बाली/मोनू ललहेड़ी गैंग के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम दिनेश उर्फ ढिल्लू है, जो कबड्डी में जूनियर नेशनल लेवल का प्लेयर रह चुका है. दिनेश उर्फ ढिल्लू की गिरफ्तारी पर हरियाणा पुलिस की तरफ से ₹5000 का इनाम भी घोषित है. उस पर अपनी पत्नी की हत्या का मामला दर्ज है, बल्कि कुछ अन्य हत्याओं के मामले भी दर्ज है. पुलिस का दावा है कि आरोपी अपने विरोधी गैंग के बदमाशों को मारने की फिराक में था. पुलिस ने इसके पास से एक पिस्तौल, 4 जिंदा कारतूस व एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>क्या है मामला</strong></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">स्पेशल सेल के DCP राजीव रंजन ने बताया कि गुरुवार को एक सूचना के आधार पर दिनेश उर्फ ढिल्लू को हिरनकुदना व ढिंचाऊं गाँव के पास से पकड़ा गया. आरोपी के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और लूटपाट आदि के कई मामले दर्ज हैं. वह गैंगस्टर कौशल, मोनू ललहेड़ी और नवीन बाली गैंग का सदस्य है. पिछले साल नवंबर में इसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. इस केस में हरियाणा पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>जूनियर नेशनल कबड्डी टीम का सदस्य रह चुका है </strong></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">इसी साल जनवरी में दिनेश ने अपने साथी सत्यवान के साथ मिलकर रोहतक में रोहताश नामक एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी थी. 23 अप्रैल को इसने असौदा गांव, झज्जर में संदीप उर्फ रामफल पर गोली चलाई थी. हालांकि, इस वारदात में रामफल बच गया था. 25 अप्रैल को दिनेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर शामली, यूपी में गन प्वाइंट पर एक कारोबारी से फॉरच्यूनर गाड़ी लूटी थी. पुलिस के अनुसार आरोपी दिनेश उर्फ ढिल्लू जूनियर नेशनल कबड्डी टीम का सदस्य रह चुका है. वह कई बड़े टूर्नामेंट में हरियाणा का प्रतिनिधित्व भी कर चुका है.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> <p><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p><strong><a title="PM Jammu Kashmir Visit: पीएम मोदी आज जम्मू कश्मीर को देंगे 20000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की सौगात, पल्ली गांव में ऐसी हैं तैयारियां" href="https://ift.tt/MYPyHde" target="">PM Jammu Kashmir Visit: पीएम मोदी आज जम्मू कश्मीर को देंगे 20000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की सौगात, पल्ली गांव में ऐसी हैं तैयारियां</a></strong></p> <p><strong><a title="सामना में शिवसेना का हल्ला बोल, कहा- लाउडस्पीकर, हनुमान चालीसा विवाद देश को डुबाने की साजिश" href="https://ift.tt/Xozpr3O" target="">सामना में शिवसेना का हल्ला बोल, कहा- लाउडस्पीकर, हनुमान चालीसा विवाद देश को डुबाने की साजिश</a></strong></p> </div> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/kasAp4S