गोवा में हुआ मंत्रालय का बंटवारा, CM प्रमोद सावंत ने गृह और वित्त समेत पांच विभाग अपने पास रखे, जानें किसे क्या मिला
<p style="text-align: justify;">गोवा में नए मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गृह, वित्त, कार्मिक, सतर्कता, राजभाषा समेत 5 विभाग अपने पास रखे हैं. विश्वजीत पी राणे को स्वास्थ्य और शहरी विकास समेत पांच विभागों की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. गोवा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 20 सीटें जीती हैं. बीते सोमवार को प्रमोद सावंत ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उनके अलावा विश्वजीत राणे, मौविन गोडिन्हो, रवि नाइक, नीलेश काबराल, सुभाष शिरोडकर, रोहन खौंटे, गोविंद गौडे और अतनासियो मोनसेरा ने भी मंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>किसे कौन सा विभाग मिला?</strong></p> <p style="text-align: justify;">विश्वजीत पी राणे- स्वास्थ्य, शहरी विकास, टीसीपी, महिला और बाल कल्याण, वन</p> <p style="text-align: justify;">मौविन गोडिन्हो- परिवहन, उद्योग, पंचायत और प्रोटोकॉल</p> <p style="text-align: justify;">रवि नायक- कृषि, हैंडक्राफ्ट्स और सिविल आपूर्ति</p> <p style="text-align: justify;">नीलेश कबराल- विधायी मामले, पर्यावरण, कानून एवं न्यायपालिका और PWD</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="क्या BJP के खिलाफ विरोधी मोर्चे की अगुवाई करेंगे NCP चीफ शरद पवार? दिया ये बड़ा बयान" href="https://ift.tt/4miBVAZ" target="_blank" rel="noopener">क्या BJP के खिलाफ विरोधी मोर्चे की अगुवाई करेंगे NCP चीफ शरद पवार? दिया ये बड़ा बयान</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="रिपोर्ट से खुलासा- हिरण के सींगों से निकले खून से नहाते हैं पुतिन, कैंसर के डॉक्टर के साथ करते हैं यात्रा" href="https://ift.tt/teFHUNE" target="_blank" rel="noopener">रिपोर्ट से खुलासा- हिरण के सींगों से निकले खून से नहाते हैं पुतिन, कैंसर के डॉक्टर के साथ करते हैं यात्रा</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/p58tfCu
comment 0 Comments
more_vert