Bundelkhand Expressway पर जून से दौड़ेंगी गाड़ियां, 94 प्रतिशत काम पूरा, अगले महीने पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटन
<p style="text-align: justify;"><strong>Bundelkhand Expressway:</strong> बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य को लेकर आज लखनऊ में बैठक हुई. योगी सरकार का ये एक बड़ा प्रोजेक्ट है. विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कर चुके हैं. अब बारी बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की है. </p> <p style="text-align: justify;">गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव और यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि सब कुछ ठीक रहा तो प्रधानमंत्री मोदी अगले महीने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर सकते हैं. अवस्थी के अनुसार चित्रकूट जनपद से शुरू होकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे दिल्ली तक बनने वाले इस एक्सप्रेसवे का 94 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है.</p> <p style="text-align: justify;">यूपी सरकार का दावा है कि इस एक्सप्रेस-वे को पूरा करने के लिए मई महीने में काम की रफ्तार बढ़ाई जाएगी और विशेष तेजी लाकर 20 जून तक निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. फिलहाल एक्सप्रेसवे पर बिजली का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एक्सप्रेसवे परियोजना की कुल लंबाई 296.07 किमी</strong></p> <p style="text-align: justify;">बुंदेलखण्ड एक्सप्रेसवे परियोजना की कुल लंबाई 296.07 किमी है. यह एक्सप्रेसवे जनपद चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, जालौन, औरैया तथा इटावा से होकर गुजरेगा. यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से एक्सप्रेसवे पर 15 पेट्रोलिंग वाहनों की तैनाती की जा रही है. उल्लेखनीय है कि इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से संपूर्ण बुंदेलखण्ड क्षेत्र आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के माध्यम से सीधे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जुड़ जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;">यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी ने बताया कि बुंदेलखण्ड एक्सप्रेसवे के 19 में से 14 फ्लाई ओवर्स का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है बाकी का निर्माण कार्य तीव्र गति से हो रहा है. उन्होंने बताया कि यमुना नदी पर पुल का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है साथ ही बेतवा नदी पर पुल का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है और केन नदी पर बन रहे पुल का निर्माण भी अगले 15 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा. इस एक्सप्रेसवे को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से जोड़ने का कार्य भी पूरा किया जा चुका है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p><a href="https://ift.tt/UwpEysX vs RCB: कोहली ने जड़ा अर्धशतक तो खुशी से झूम उठीं वाइफ अनुष्का, छक्के पर दिया ऐसा रिएक्शन</strong></a></p> <p><strong><a href="https://ift.tt/x1WqsbD Kings fast bowler Arshdeep: इंग्लैंड का ये दिग्गज हुआ अर्शदीप का फैन, बताया- क्यों हो रहे हैं वो लगातार सफल</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/kasAp4S
comment 0 Comments
more_vert