Breaking News Live Updates: इमरान पर पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट में बड़ी सुनवाई जारी, क्या बहाल होगी भंग संसद?
<p style="text-align: justify;"><strong>Breaking News LIVE: </strong>यूक्रेनी सेना के जनरल स्टाफ ने कहा है कि रूस अपनी सेना को फिर से एकत्रित कर रहा है और उसकी डोनबास पर हमले की तैयारी है।जनरल स्टाफ के फेसबुक पेज पर प्रकाशित खबर में कहा गया है, “हमारा लक्ष्य दोनेत्स्क और लुहांस्क पर पूर्ण नियंत्रण हासिल करना है.”फेसबुक पोस्ट के मुताबिक, रूसी सेना दोनेत्स्क और लुहांस्कस के अलावा पोपासना व रुबिझ्ने जैसे शहरों पर नियंत्रण स्थापित करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है. इसके अलावा रूसी सेनाएं मारियुपोल पर पूर्ण नियंत्रण हासिल करने का प्रयास कर रही हैं .एबीपी न्यूज़ के ब्रेकिंग लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. देश और दुनिया से जुड़ी तमाम छोटी बड़ी खबरों से जुड़ी अपडेट्स के लिए बने रहिए हमारे साथ.</p> <p style="font-weight: 400; text-align: justify;"><strong>हिमाचल में भी हुई एक्टिव हुई </strong><strong>AAP</strong></p> <p style="font-weight: 400; text-align: justify;">गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रोड शो करने के बाद आज आप के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान हिमाचल प्रदेश में रोड शो करेंगे. आम आदमी पार्टी के दोनों नेता मंडी में रोड शो करेंगे. हिमाचल प्रदेश में इस साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है . हिमाचल प्रदेश में फिलहाल भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. राज्य में फिलहाल जयराम ठाकुर की अगुवाई में बीजेपी की सरकार है. 68 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के 43, कांग्रेस के 22, सीपीआईएम के 1 और 2 सदस्य निर्दलीय है. बीते महीने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ हिमाचल इकाई के नेताओं के साथ हुई बैठक के बाद पार्टी ने AAP की मौजूदगी को खारिज कर दिया था. कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा था, "AAP हिमाचल प्रदेश में कोई मुद्दा नहीं है, जिन्हें भाजपा या कांग्रेस से टिकट नहीं मिलेगा, वे ही AAP के टिकट से चुनाव लड़ेंगे.</p> <p style="font-weight: 400; text-align: justify;"><strong>मौजूदा हालात पर आज से श्रीलंका संसद में दो दिवसीय बहस</strong></p> <p style="font-weight: 400; text-align: justify;">श्रीलंका में पार्टी के नेताओं ने मौजूदा स्थिति पर दो दिवसीय संसदीय बहस करने के लिए सहमती बनायी है, पार्टी नेताओं ने आज और गुरुवार 7 अप्रैल को 2 दिन की बहस करने का फैसला किया है.</p> <p style="font-weight: 400; text-align: justify;"><strong>लोकसभा में एस जयशंकर यूक्रेन संकट पर हुई चर्चा का जवाब देंगे</strong></p> <p style="font-weight: 400; text-align: justify;">मंगलवार को हुई चर्चा के दौरान विपक्ष ने छात्रों और अन्य लोगों को यूक्रेन से वापस निकालने के लिए सरकार की तारीफ़ तो की लेकिन सरकार पर इस बहाने अपनी राजनीति चमकाने का भी आरोप लगाया. विपक्ष ने यूक्रेन संकट के चलते भारत के सामने पैदा हुई कूटनीतिक और आर्थिक चुनौतियों के साथ साथ सरकार की विदेश नीति पर भी सवाल पूछे. विदेश मंत्री अपने जवाब में इन सभी मुद्दों पर सरकार का पक्ष रखेंगे.</p> <p style="font-weight: 400; text-align: justify;"><strong>राज्यसभा में आज महंगाई पर चर्चा हो सकती है</strong></p> <p style="font-weight: 400; text-align: justify;">पिछले 2 दिनों से विपक्ष लगातार महंगाई पर चर्चा की मांग कर रहा है और इसको लेकर हंगामा कर रहा है. मंगलवार को सदन में विपक्षी नेताओं ने मांग की कि वह सदन की कार्रवाई सुचारू ढंग से चलने दे रहे हैं, पर महंगाई पर बुधवार को चर्चा करवाई जाए ऐसे में मुमकिन है कि आज विपक्ष की मांग को मांग कर महंगाई पर चर्चा हो.</p> <p style="font-weight: 400; text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/Go2TbEO Ukraine War: बूचा नरसंहार के आरोपों पर रूसी विदेश मंत्री ने कहा, 'यह शांति वार्ता को बाधित करने की कोशिश'ट</a></h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/news/india/electoral-deceit-with-false-promises-then-looting-force-on-the-public-congress-on-center-on-increased-prices-of-petrol-and-diesel-2096125">'झूठे वादो से 'चुनावी छल', फ़िर जनता पर ही 'लूट का बल'?', पेट्रोल-डीजल और CNG की बढ़ी कीमतों को लेकर केंद्र पर कांग्रेस का हमला</a></h4> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/HK73w9T
comment 0 Comments
more_vert